ऑपरेशन इवनिंग स्टोर्म , पुलिस ने अवांछित गतिविधियों में लिप्त 10 लोगों को दबोचा

खबर शेयर करें -

ऑपरेशन इवनिंग स्टोर्म के तहत पुलिस ने सट्टा, जुआ व शराब समेत अन्य अवांछित गतिविधियों में लिप्त 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर इन दिनों ऑपरेशन इवनिंग स्टोर्म अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बनभूलपुरा थाना पुलिस ने 10 अभियुक्तों पर कार्रवाई की है। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि मुस्तकीम पुत्र नईम अहमद निवासी वार्ड नं. 14 जवाहर नगर व मौ. अरबाज उर्फ गोलू पुत्र मो. लतीफ निवासी इन्द्रानगर ठोकर के पास से अवैध शस्त्र बरामद हुए हैं। जबकि इकबाल हुसैन पुत्र अनवार हुसैन निवासी नई बस्ती, मुकेश कश्यप पुत्र महेश कश्यप निवासी चौधरी कॉलौनी गौजाजाली, फिरासत अली पुत्र नजाकत अली निवासी इन्द्रानगर रेलवे फाटक, साहिल खान उर्फ अन्ना पुत्र बाबू खान नि0 दुर्गा मन्दिर इन्द्रानगर, शाहिद पुत्र जकीर अहमद निवासी शनिबाजार रोड व रईसउद्दीन पुत्र निजामुद्दीन निवासी उत्तर उजाला को सट्टे की खाईबाड़ी करते दबोचा गया है। जबकि मनोज उर्फ मोनू पुत्र मुन्ना लाल उर्फ छंगा मुन्ना निवासी जवाहर नगर के खिलाफ आबकारी अधिनियम व फईम सैफी पुत्र नफीस सैफी निवासी लाइन नंबर 15 को एनडीपीएस एक्ट में निरूद्ध किया गया है।

यह भी पढ़ें -  मेट्रोपोलिस गेट पर युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


इसी तरह भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक तस्कर को दबोचा है। चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि गश्त के दौरान एक बाइक की तलाशी ली गई तो उसमें से 75 पव्वे देशी शराब के बरामद हुए। इस पर तस्कर राहुल पुत्र पूरन निवासी वार्ड नंबर 13, राजपुरा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सभी के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999