हल्द्वानी – संपर्क क्रांति का संचालन सप्ताह में इन तीन दिन रहेगा बंद, जानिए अन्य ट्रेनों को लेकर भी रेलवे ने किया शेड्यूल जारी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी – पूर्वोत्तर रेलवे ने शीतकालीन कोहरे को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों के संचालन में कटौती शुरू कर दी है। रेलवे सूत्रों के अनुसार दिसंबर से कई ट्रेनों के फेरे कम किए जाएंगे। इसी क्रम में पुरानी दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को दो दिसंबर से सप्ताह में मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को रद्द कर दिया गया है।

इसके अलावा जम्मू जाने वाली गरीब रथ और कानपुर जाने वाली ट्रेन का संचालन पहले से ही बंद है। अनुमान है कि इन ट्रेनों का नियमित संचालन फरवरी से ही शुरू हो पाएगा। हर साल की तरह इस बार भी रेलवे ने कोहरे के मौसम में गाड़ियों की संख्या में कटौती की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  दीवाली से पहले कांग्रेस में होंगे बड़े बदलाव, प्रदेश अध्यक्ष माहरा की कुर्सी को भी खतरा-सूत्र

काठगोदाम–लखनऊ एक्सप्रेस का बदला प्लेटफार्म –
लखनऊ जंक्शन पर कॉन्कोर्स निर्माण कार्य 20 नवंबर से 22 नवंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान कई ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में बदलाव किया गया है। रेलवे के अनुसार काठगोदाम–लखनऊ एक्सप्रेस को 5 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 की जगह प्लेटफार्म नंबर 3 से लाया और वहीं से काठगोदाम के लिए रवाना किया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999