मलबा आने से पोकलैंड के साथ गहरी खाई में गिरा ऑपरेटर

खबर शेयर करें -


पिथौरागढ़ जिले में टनकपुर-तवाघाट एनएच के एलागाड़ में काम करने के दौरान अचानक सड़क पर मलबा आ गया। मलबा आने से पोकलैंड के साथ ऑपरेटर 50 गहरी खाई में जा गिरा। जिस से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक घटना सुबह छह बजे की है। पुलिस ने शव को रेस्क्यू करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -  ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

सफाई के दौरान अचानक आ गया मलबा
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह टनकपुर-तवाघाट एनएच पर मलबा हटाने का काम किया जा रहा था। सुबह 6 बजकर 18 मिनट में एलागाड़ के पास मलबा सफाई के दौरान अचानक से ऊपर से फिर से मलबा आ गया। मलबा आने से पोकलैंड मशीन ऑपरेटर हिमाचल प्रदेश के चंबा निवासी श्यामलाल (28) मशीन के साथ 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिस से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी - युवा भाजपा नेता नंदन गोस्वामी को मिली अहम जिम्मेदारी

सड़क के दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतार
इस घटना के बाद से सड़क का कार्य बंद कर दिया गया है। जिस कारण आदि कैलाश, पंचाचुली यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोग सड़क के दोनों ओर फंसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि शाम तक सड़क को खोल दिया जाएगा। सड़क के दोनों ओर करीब 200 से 250 गाड़ियां फंसी हुई हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999