जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ विपक्ष ने आज जिला पंचायत कार्यालय के बाहर ही धरना शुरू किया

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ विपक्ष ने आज जिला पंचायत कार्यालय के बाहर ही धरना शुरू कर दिया। बताया गया कि आज आज विपक्ष के लगभग सभी पंचायत सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष से मिलने के लिए आए थे, लेकिन काफी देर तक अध्यक्ष के न आने से उनका गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा। वे वहां धरने पर बैठ गए। विपक्षी नेताओें ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत अध्यक्ष जिला पंचायत के वार्डों में बजट प्रदान करने में पिक एंड चूज का फार्मूला अपना रही हैं।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं ब्रेकिंग- सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में अज्ञात व्यक्ति की तालाब में डूबकर मौत

जब उन्होंने उनके इस व्यवहार का विरोध किया तो जिला पंचायत उल्टे उन पर राजनीति करने का आरोप लगा दिया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव का कहना था कि विपक्ष के सदस्य के सदस्य जिस दिन चाहें उनके कार्यालय में आकर मिल सकते हैं। आज जब विपक्ष के तमाम सदस्य यहां पहुंचे तो जिला पंचायत सदस्य कार्यालय से नदारद हो गईं। पूर्व ब्लाक प्रमुख जिला पंचायत सदस्या गोपा धपोला ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष सिर्फ भाजपा विचारधारा के जिला पंचायत सदस्यों को ही अधिकाधिक बजट उपलब्ध करा रही है जबकि विपक्षी सदस्यों से बात करने को भी तैयार नहीं है। जिला पंचायत सदस्य वंदना ऐठानी ने भी जिला पंचायत अध्यक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगाया। विपक्ष के तमाम सदस्य पिछले चार घंटे से धरने पर बैठकर नारेबाजी कर रहे हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999