उत्तराखंड के इन 4 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, थराली में अभी भी भूस्खलन जारी

खबर शेयर करें -

Uttarakhand Weather Update mausam kaisa rahega uttarakhand barish

Uttarakhand Weather Update: आज 29 अगस्‍त 2025 को भी उत्तराखंड के कुछ जिलों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने चार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसमें देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ शामिल है। इसके अलावा अन्य जिलों रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और पौड़ी में कहीं-कहीं जगह भारी बारिश देखने को मिल सकती है। तो वहीं बाकी जिलों में भी आकाशीय बिजली और बारिश का दौर जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें -  UPI से लेकर रसोई गैस तक…., 1 अगस्त से होंगे ये बड़े बदलाव, जो आपकी जेब पर डाल सकते हैं सीधा असर

Uttarakhand Weather Update: इन चार जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

शुक्रवार को देहरादून में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने देहरादून समेत नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बीते दिन भी सुबह बारिश देखने को मिली थी। जिसके बाद पूरे दिन धूप निकली। तो वहीं बीच-बीच में बादल छाए रहे। कई जगहों पर दोपहर के समय भी तेज बारिश हई।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में बड़ा सड़क हादसा, 500 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, सात लोगों के मरने की आशंका

थराली में अभी भी भूस्खलन जारी

थराली की बात करें तो अभी भी भूस्खलन जारी है। लैंडस्लाइड्स की वजह से लोग दहशत में हैं। रात भर लोग सो नहीं पा रहे हैं। बीते दिन गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के पीछे सड़क टूट गई। जिसका मलबा अस्पताल में घुस गया। गनीमत ये रही कि किसी की जान की हानी नहीं हुई

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999