गन्ने की ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली बनी काल,मौत

खबर शेयर करें -


गन्ने से ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आये युवक की देर रात उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया। हृदय विदारक घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा है। घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक टोपा कॉलोनी बाजपुर निवासी हीरालाल 28 वर्ष पुत्र गोविंद सिंह बाजपुर स्थित एक स्पेयर पार्ट्स की दुकान पर काम करता है। पता चला है किबीती गुरुवार को वह आवश्यक कार्यवश बाजार से काम निपटाकर वापस घर की ओर लौट रहा था इसी दौरान भगत सिंह चौक के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने तेजी व लापरवाही से युवक को टक्कर मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के घटते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने पर उसने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल युवक को मौके से उठाकर उपचार के लिए बाजपुर के सीएचसी में भर्ती कराया जहां रात्रि लगभग 9ः30 बजे जीवन मृत्यु से संघर्ष करते हुए घायल युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक के एक 5 वर्ष की पुत्री सोना तथा 3 वर्ष का पुत्र लîóू है। घटना के बाद से मृतक के परिवार में मातमी कोहराम मचा है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  घास काटने गईं चार महिलाओं पर एक सुअर ने किया हमला,मौत

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999