पी0एल0वी0 उमा भण्डारी ने जालंधर के व्यक्ति के खिलाफ जानकारी उपलब्ध करवाई और जान से मारने की धमकी को लेकर कार्रवाई करने का किया अनुरोध

खबर शेयर करें -

 

सिविल जज(सी0डि0)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री इमरान मौ0 खान द्वारा अमर उजाला में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए ममता डंगवाल, जिसके माता-पिता दोनो की कोविड की दूसरी लहर के दौरान मृत्यु हो गयी थी, जिससे मिलने के लिए पी0एल0वी0 उमा भण्डारी को भेजा गया। पी0एल0वी0 उमा भण्डारी द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार जालन्धर निवासी दलीप सिंह रौतेला नामक व्यक्ति घर से निकालने व जान से मारने की धमकी दे रहा है। ममता डंगवाल की ओर से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही करने के लिए अनुरोध किया गया। इसके अतिरिक्त ममता डंगवाल को दीवानी न्यायालय हल्द्वानी में उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी कराने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने के लिए निःशुल्क अधिवक्ता नियुक्त गया। आम जनमानस से अनुरोध है कि यदि उनकी जानकारी में कोई ऐसा बच्चा है जिसके दोनो माता-पिता की कोविड से मृत्यु हो गयी है तो उसकी सूचना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा स्थापित हेल्पलाईन नम्बर 8941807428 पर उपलब्ध कराये जिससे बच्चे को आवश्यक सहायता उपलब्ध करायी जा सकें।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  इंजीनियर के छात्र की रामगंगा नदी में डूबने से मौत

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999