लालकुआं में दर्दनाक हादसा: दूध वाहन और 18 टायर ट्रक की भिड़ंत, एक युवक की मौत, दो गंभीर घायल,…वीडियो

खबर शेयर करें -

लालकुआं। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुक्तिधाम से आगे पुराने सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट के पास शनिवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां मधुसूदन दुग्ध वाहन और 18 टायर ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में दूध वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस से डॉ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें -  खनस्यू प्रकरण में एसपी क्राइम को, गुस्साए ग्रामीणों ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

Video link- https://youtu.be/mFPUZeYs8bg?si=PWF-HM5sB_0jkTLF

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुग्ध वाहन चालक एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में आगे चल रहे 18 टायर ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोग फंस गए। स्थानीय लोगों व पुलिसकर्मियों ने रेस्क्यू कर दो घायलों को बाहर निकाला, लेकिन एक युवक करीब आधे घंटे तक वाहन में ही फंसा रहा और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

इस हादसे के चलते बरेली रोड पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब आधे घंटे में जाम खुलवाया। वहीं, मृतक को निकालने के लिए पुलिस ने गैस कटर मंगाकर कार्रवाई की।

घटनास्थल पर पहुंची लालकुआं कोतवाली की महिला उप निरीक्षक अंजू यादव ने बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल भेजा और यातायात सुचारु कराया। फिलहाल हादसे की जांच जारी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999