इस इलाके में जंगली हाथियों का फैला आतंक

खबर शेयर करें -

इन दिनों ग्राम पंचायत पदमपुर देवलिया जो कि जंगल से सटा हुआ गांव है जंगली हाथियों का आतंक पूरी तरह फैला हुआ है विगत कुछ दिनों से आधा दर्जन हाथी गांव में तांडव मचाए हुए हैं किसानों की फसल को पूरी तरह रोंद दी है। गन्ना और धान को काफी नुकसान पहुंचा है सरकार की ओर से अभी तक कोई राहत नहीं मिली है। गुस्साए ग्रामीणों ने वन संरक्षक दीपचंद आर्य को ज्ञापन दिया ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि 2019 से किसानों को कोई भी नुकसान का मुआवजा नहीं मिला है। जबकि हर साल हाथियों द्वारा फसलों का नुकसान होता है। वन विभाग और राजस्व विभाग ने अपनी रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजती है लेकिन शासन द्वारा अभी तक किसानों को कोई भी राहत नहीं दी है।

यह भी पढ़ें -  मुख्य समारोह शहीद पार्क व एमबीपीजी कालेज के लालबहादुर शास्त्री सभागार मेें आयोजित किया

ग्रामीण किसान आनंद बल्लभ भट्ट ने कहा कि अगर हमारी खेती का इसी तरह नुकसान होते रहा और मुआवजा भी नहीं मिला तो हम सभी ग्रामीण अपने बच्चों को लेकर वन संरक्षक के परिसर पर बैठ जाएंगे। फसलों में जिन का नुकसान हुआ उसमें लक्ष्मी दत्त जोशी, नंदा बल्लभ जोशी, हरीश चंद जोशी, भुवन जोशी ,नंदा बल्लभ जोशी ,राजेंद्र जोशी ,नंदा वल्लभ फुलारा ,भैरव दत्त फुलारा, बसंत बल्लभ फुलारा, आनंद बल्लभ भट्ट ,अनिल दुर्गापाल ,चंद्रशेखर दुर्गापाल, सहित दर्जनों किसानों का काफी नुकसान हुआ है। वही विगत रात्रि ग्राम पंचायत में फिर से हाथियों का झुंड पहुंच गया ग्राम प्रधान द्वारा डीएफओ वैभव कुमार सिंह को फोन पर सूचना देने के बाद मौके पर एसओजी फॉरेस्ट के प्रभारी कैलाश तिवारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर हाथियों के झुंड को भगाया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999