पंतनगर:- विश्वविद्यालय के मशरूम अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र द्वारा ऑनलाईन मशरूम उत्पादन प्रशि क्षण कार्यक्रम का सितम्बर 2020 से जनवरी तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण के (चार बैच) एवं पांच दिवसीय प्रशिक्षण के दो बैच का आयोजन किया गया। इन प्रशिक्षणों में दुबई, थाईलैंड, इटली, नेपाल और भारत के विभिन्न राज्यों के किसानों युवा बेरोजगारों व सेवानिवृत्त व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को मशरूम का महत्व, प्रमुख प्रजातियों, देश-विदेश में वर्तमान उत्पादन स्थिति, विभिन्न मशरूम प्रजातियों जैसे बटन, ढिंग़री, दूधिया, पुआल मशरूम की उत्पादन तकनीक तथा मशरूम में लगने वाले विभिन्न कीट, रोग, विपणन एवं मूल संर्वधन की जानकारी दी गई। विवि के विभिन्न विषय विशेषज्ञों डा.केपीएस कुशवाहा, डा. एसके मिश्र, डा. गीता शर्मा, डा. रेनू सिंह, डा. शिल्पी रावत, डा. सत्य कुमार, डा. ओम वीर सिंह, डा. संजय श्रीवास्तव, सर्वेश कुमार, अरूण कुशवाहा व सत्येंद्र प्रजापति के द्वारा प्रयोगात्मक कक्षाओं का सीधा प्रसारण करके दिखाया गया। केंद्र के संयुक्त निदेशक डा. केपीएस कुशवाहा ने बताया कि मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम सफल होने में केंद्र के सभी कर्मचारियों व विवि के विभिन्न विषय विशेषज्ञों का भरपूर योगदान रहा।
पंत विवि ने मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण में दक्ष किए लोग
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999