लालकुआं स्टेशन में बरेली जाने वाली ट्रेन के पायदान में पैर स्लिप होने के चलते यात्री ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच आधे घंटे तक फंसा रहा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में गमले बेचने का काम करने वाले बरेली को डेमू ट्रेन द्वारा जा रहे मजदूर का पाव ट्रेन के पायदान के बजाय पायदान के अंदर घुस जाने के चलते उक्त व्यक्ति आधा घंटे तक ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में ही फसा रहा, जिसे पायदान खोलकर बमुश्किल बाहर निकाला जा सका, बाद में गंभीर हालत में उक्त मजदूर को 108 सेवा द्वारा एसटीएच चिकित्सालय भेजा गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी में गमले बेचने का काम करने वाले ठिलिया नवाजिशपुर थाना देवरनिया जिला बरेली निवासी रामपाल उम्र 50 वर्ष अपने रिश्ते के छोटे भाई सुरेश पाल के साथ हल्द्वानी से ऑटो द्वारा लालकुआं आकर लालकुआं से बरेली को जाने वाली डेमू ट्रेन में काशीपुर से आते समय दोपहर को 1:45 बजे बैठने के लिए जैसे ही धीरे धीरे चल रही रेलगाड़ी के पायदान में चढ़ने लगा तो रामपाल का पांव पायदान की बजाए पायदान के अंदर घुस गया, और देखते ही देखते रामपाल ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में जा फंसा, ट्रेन के रुकने के बाद आनन-फानन में स्टेशन मास्टर पुष्कर सिंह और आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा सहित तमाम टेक्निकल स्टाफ ने पहले रामपाल को वैसे ही निकालने का प्रयास किया, जब वह नहीं निकल सका तो आधे घंटे की मशक्कत के बाद पायदान को खोलकर रामपाल को गंभीर अवस्था में बाहर निकाला, इस दौरान रेलवे स्टेशन में चिकित्सा व्यवस्था न होने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं के दोपहर 2 बजे बंद हो जाने और लालकुआं नगर में एंबुलेंस न होने के कारण वह गंभीर हालत में प्लेटफार्म में ही पड़ा रहा, जिसे 3:20 में हल्द्वानी से पहुंची 108 सेवा द्वारा एसटीएच चिकित्सालय हल्द्वानी को रवाना किया, इस दौरान वह बुरी तरह कराहता रहा, मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस के जवानों ने बाजार से केमिस्ट्र एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार सेतिया को बुलाकर उसे दर्द निवारक इंजेक्शन लगाया, इस दौरान कोतवाली के उपनिरीक्षक त्रिभुवन सिंह, प्रकाश आर्य, किशोर रौतेला, जीआरपी लालकुआं के भुवन चंद्र भट्ट समेत स्टेशन के तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे

Advertisement
यह भी पढ़ें -  बनभूलपुरा मामले में कमजोर पैरवी पर सरकार ने SC में तैनात से सह स्थाई अधिवक्ता को हटाया

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999