पट्टी दोगी की लाइफलाइन कौड़ियाला-पाव की देवी रोड क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

खबर शेयर करें -
पट्टी दोगी की लाइफलाइन कौड़ियाला-पाव की देवी रोड क्षतिग्रस्त Tehri news

टिहरी गढ़वाल में पट्टी दोगी क्षेत्र की लाइफलाइन कही जाने वाली कौड़ियाला-पाव की देवी लिंक रोड आज ग्रामीणों के लिए मुसीबत का कारण बन गई है। 23 से अधिक ग्राम पंचायतों को जोड़ने वाली यह सड़क पिछले कई महीनों से बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है।

पट्टी दोगी की लाइफलाइन कौड़ियाला-पाव की देवी रोड क्षतिग्रस्त

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कौड़ियाला से आगे करीब 3 किलोमीटर बडीर तक यह रोड हैवी ट्रकों के लगातार आवागमन के चलते खस्ताहाल हो चुकी है। सड़क पर डामरीकरण उखड़ चुका है, जबकि रोड़ी-गारे और मिट्टी सड़क पर जमा होने से दोपहिया वाहन आए दिन फिसल रहे हैं। स्थिति इतनी खराब है कि लोग रोजाना चोटिल हो रहे हैं और कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।

यह भी पढ़ें -  ऋषिपर्णा सभागार कलैक्ट्रेट परिसर में मा० उपाध्यक्ष 20-सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति, उत्तराखण्ड ज्योति प्रसाद गैरोला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ 20-सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आहूत की

ग्रामीणों ने रेलवे विकास निगम को ठहराया जिम्मेदार

ग्रामीणों ने इस पूरी स्थिति का ठीकरा रेलवे विकास निगम पर फोड़ा है। लोगों का आरोप है कि रेलवे ने गांव के पास डंपिंग जोन बनाया, जहां तक भारी लोडेड ट्रक लगातार आवाजाही कर रहे हैं। इसी वजह से करीब तीन से साढ़े तीन किलोमीटर तक सड़क पूरी तरह टूट चुकी है।

यह भी पढ़ें -  ‘वोट चोरी’ मुद्दे पर उत्तराखंड में भी अभियान चलाएगी कांग्रेस, तैयारियां तेज

ग्रामीण जान जोखिम में डालकर कर रहे है सफर

ग्रामीणों के अनुसार कई बार वार्ता और शिकायत करने के बावजूद भी रेलवे विकास निगम सड़क की मरम्मत करने को तैयार नहीं है। स्थिति यह हो गई है कि ग्रामीणों को रोज जान जोखिम में डालकर यात्रा करनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द इस लिंक रोड की मरम्मत शुरू नहीं की गई, तो वे रेलवे विकास निगम के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999