रिटायर पीसीसीएफ को मकान किराये पर देना पड़ा महंगा, एक लाख का लगा चूना

खबर शेयर करें -

वन विभाग के रिटायर पीसीसीएफ का मकान किराये पर लेने का झांसा देकर साइबर ठग ने एक लाख रुपये का चूना लगा दिया। आरोपी ने खुद को सेना का जवान बताकर पीड़ित को विश्वास में लिया। ऑनलाइन पेमेंट भेजने का झांसा देकर खाते से रकम काट ली। वसंत विहार थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  सुरंग में फंसे 40 श्रमिकों से वॉकी-टॉकी से हुई बात, मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण…

इंस्पेक्टर वसंत विहार होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि रिटायर पीसीसीएफ शशि कुमार दत्त निवासी कांवली, जीएमएस रोड ने तहरीर दी। बताया कि उन्होंने अपना मकान किराये पर देने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर पोस्ट डाली। उनके पास बीते आठ जून को एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद का परिचय सेना के जवान दीपक पंवार के रूप में दिया।

यह भी पढ़ें -  देहरादून-(भर्ती-भर्ती) 8 विभागों में 229 पदों पर आई भर्ती

कहा कि उसका ट्रांसफर देहरादून हुआ और उनका मकान किराये पर लेना चाहता है। फोन पर ही मकान लेने की डील की। इसके बाद झांसा दिया कि पेटीएम पर ऑनलाइन पेमेंट भेज रहा है। इस तरह झांसे में लेकर आरोपी ने पीड़ित के खाते से तीन ट्रांजेक्शन में एक लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित का नंबर ब्लॉक कर दिया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999