घरों में कैद होने को मजबूर लोग, ठंड के अलर्ट इन जिलों को ठिठुराया

Ad
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में ठंड इस कदर बढ़ गई है कि लोग घरों में कैद होने पर मजबूर हो गए हैं मैदानी इलाके हो या पहाड़ी इलाके वाले और कोहरे और शीतलहर की वजह से जिंदगी की रफ्तार थम सी गई है। मौसम विभाग भी लगातार कोल्ड डे अलर्ट जारी कर रहा है। 4 जनवरी 5 जनवरी और 6 जनवरी को लगातार इसी प्रकार की ठंड रहने की आशंका जताई गई है।

यह भी पढ़ें -  संजय नगर हाथीखाना क्षेत्र में प्राचीन फलाहारी बाबा मंदिर के पास तालाब में तब्दील हुई सड़क।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में शीतलहर कोहरा छाया रहेगा, तो वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फ पड़ने की संभावना है। उधम सिंह नगर हरिद्वार में प्रचंड शीतलहर चलने की स्थिति है। वही 5 जनवरी को उधम सिंह नगर हरिद्वार में घना कोहरा छाया रहेगा। वही हरिद्वार के सहित अन्य मैदानी जिलों में सीट दिवस रहने की आशंका है। इसके अलावा उच्च क्षेत्र वाले इलाकों में बर्फबारी और पाला सीधे नीचे गिरने की अनुमान है। जिस वजह से स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों को इस ठंड से बचने की सलाह दी गई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999