लालकुआं की समस्याओं को लेकर शहरी विकास मंत्री से की लोगों ने मुलाकात

खबर शेयर करें -

लालकुआं। नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से भेंट कर लालकुआं में बाईपास का निर्माण करने एवं नगर पंचायत कार्यालय में लिपिकों की संख्या बढ़ाने की मांग करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा।नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह के नेतृत्व में हल्द्वानी स्थित सर्किट हाउस में पहुंचे नगर पंचायत के शिष्टमंडल ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से भेंट करते हुए मांग की कि लालकुआं नगर में ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा पाने के लिए नगर में शीघ्र बाईपास निर्माण की आवश्यकता है। नगरवासी लंबे समय से बाईपास के लिए संघर्ष कर रहे हैं परंतु अब तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इसके अलावा लालकुआं नगर पंचायत के वर्तमान में 3 लिपिक सेवानिवृत्त हो चुके हैं ऐसे हाल में अब नगर पंचायत के पास कोई भी लिपिक मौजूद नहीं है। जिसके चलते नगर पंचायत को जहां विकास कार्यों को अंजाम देने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं रोजमर्रा के दैनिक कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने  दोनों मांगों को पूरा करने की मांग की। जिसके बाद मंत्री कौशिक ने दूरभाष पर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। इस संबंध में नगर पंचायत द्वारा उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, अधिशासी अधिकारी राजू नबियाल और सभासद दीपक बत्रा सहित कई लोग मौजूद थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  साइबर ठगी का शिकार हुए आवेदक के खाते में साइबर सैल द्वारा वापस करायी 40000/- की धनराशि

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999