18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को मोटाहल्दू में लग रहा टीका, इतनी भीड़ जिसमें संक्रमित हो सकते हैं कई लोग

खबर शेयर करें -

मोटाहल्दू। कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए आज 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोग वैक्सीनेशन कराने के लिए प्राथमिक विद्यालय मोटाहल्दू में पहुंच रहे है। क्योंकि यहां आज से ही 18 प्लस वाले व्यक्तियों के लिए कोविड वैक्सीनेशन केंद्र खोला गया है।

आज सुबह से ही सैकड़ो लोगों की लाइन लगी हुई है, क्षेत्र के लोग वैक्सीनेशन करने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। क्योंकि काफी लंबे समय के बाद मोटाहल्दू में 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों के लिए वैक्सीनेशन केंद्र खोला गया है। हल्द्वानी, लालकुआं व आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां तो उड़ ही रही है और कोरोना संकमण फैलने का भय भी पैदा हो रहा है।

यह भी पढ़ें -  प्रत्येक शुक्रवार को बंद रहेगा लालकुआं बाजार

काफी लंबी कतार होने के वजह से तेज धूप में लोगों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में वैक्सीन लगाना भी जरूरी है और संक्रमण से बचना भी, अब प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सुरक्षा अपने हाथों से करनी पड़ेगी तभी यह वैक्सीनेशन अभियान सफल हो पाएगा। इसके साथ ही यहां 45 वर्ष से अधिक वाले लोगों को पहले से ही वैक्सीन लग रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999