बंदरों के आतंक से परेशान लोगों ने प्रशासन से मदद की लगाई गुहार सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा में बंदरों के आतंक से परेशान लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे और दयाकृष्ण कांडपाल ने इस समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में नगर मुख्यालय में बंदरों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है, जिसके कारण स्कूली बच्चे और राहगीर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ये बंदर घरों में भी घुसकर नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर पुलिस विभाग में हुए पुलिसकर्मियों के बड़े स्तर पर तबादले

ज्ञापन में मांग की गई है कि बाहरी जनपदों से सेंचुरी के नाम पर लाए जा रहे बंदरों की रोकथाम के लिए क्वारब पुल पर कड़ी चेकिंग की जाए। साथ ही, इस बढ़ते खतरे को देखते हुए वन विभाग को त्वरित कार्रवाई करने की आवश्यकता है, ताकि बच्चों और बुजुर्गों का सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित हो सके और लोग भयमुक्त हो सकें।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999