सब्जी ले जा रहा पिकअप हुआ सड़क हादसे का शिकार

खबर शेयर करें -

रुद्रप्रयाग। बदरीनाथ हाईवे पर एक पिकअप आज सुबह करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। जिनमें से एक की हालत तो अत्यंत नाजुक बनी हुई है। यह पिकअप वाहन सब्जी लेकर रुद्रप्रयाग आ रहा था। अचानक खांकरा से कुछ दूर सम्राट होटल के पास पिकअप अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड-यहां मकान भारी बारिश के कारण ढहा, 2 बच्चों की मौत

जानकारी के अनुसार आज शनिवार सुबह बदरीनाथ हाईवे के खांकरा से कुछ दूरी पर सम्राट होटल के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। सूचना मिलते ही तत्काल एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पाया गया कि पिकअप वाहन संख्या यूपी 20 बीटी 2690 सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरा है।

यह भी पढ़ें -  सामाजिक कार्यकर्ता बृजवासी ने की जिलाधिकारी से नहर कवर कर बाई-पास चौड़ीकरण हेतु धन स्वीकृति की माँग रखी


पिकअप में दो लोग ​थे सवार
इस पिकअप में चालक समेत दो लोग सवार थे, जिनको टीम ने तत्काल रेस्क्यू किया गया। हादसे में जाकिर (उम्र 40 साल) निवासी बागुवाला मंडावली नजीबाबाद यूपी और साहेब पुत्र शकील (उम्र 28 साल) गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा आज सुबह 4 बजे का है। घायल जाकिर की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है, जिसे श्रीनगर बेस हॉस्पिटल रेफर किया गया है। समाचार लिखे जाने तक दोनों घायलों की हालत स्थिर बनी हुई थी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999