पीएम मोदी ने की कुमाऊं की तारीफ, बताया उत्तराखंड घूमना हो तो कहां जाए

खबर शेयर करें -

पीएम मोदी 12 अक्टूबर को अपने एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर कुमाऊं आए थे। जहां पीएम ने पिथौरागढ़ जिले और अल्मोड़ा जिले का भ्रमण किया था। इस दौरे को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने मानसखंड की तारीफ की है।

पीएम ने बताया उत्तराखंड घूमना हो तो कहां जाए
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर मानसखंड की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा है कि – अगर मुझसे कोई पूछे कि अगर आपको उत्तराखंड में एक जगह पर जाना चाहिए तो वो कौन सी जगह होगी। तो मैं कहूंगा कि आपको उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर जरूर जाना चाहिए। यहां की प्राकृतिक सुंदरता और दिव्यता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी।

यह भी पढ़ें -  हल्दुचौड़ गौला गेट पर असामाजिक तत्वों का बोलबाला

उत्तराखंड में हैं घूमने लायक कई प्रसिद्ध स्थान
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि बेशक ही उत्तराखंड में घूमने लायक कई प्रसिद्ध स्थान हैं। मैंने भी अक्सर उत्तराखंड का दौरा किया है। इसमें केदारनाथ और बद्रीनाथ के पवित्र स्थान शामिल हैं और यहां जाना सबसे यादगार अनुभव हैं। लेकिन कई सालों बाद पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर लौटना विशेष रहा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999