
उत्तराखंड आज अपना रजत जयंती वर्ष मना रहा है। राज्य स्थापना के 25 साल पूरे होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड पहुंचेंगे। इस दौरान पीएम प्रदेशवासियों को 8140 करोड़ से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं। वहां पहुंचकर पीएम वहां उपस्थित आम जनता से संवाद कर रहे हैं।मुख्यंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शॉल उढ़ाकर स्वागत किया। इस दौरान पीएम को ओंकारेश्वर ऊखीमठ का स्मृति चिह्न भी दिया। बता दें मंच पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री धामी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त), पूर्व मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी मौजूद हैं।प्रधानमंत्री 8140 करोड़ से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिनमें 930 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और 7210 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।मंच से पीएम मोदी ने कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत पहाड़ी भाषा से की। पीएम ने कहा दीदी भुल्यों, दाणा सयाणों आप सभी तैं म्यार नमस्कार।



प्रधानमंत्री ने प्रदेशवासियों को मंच से रजत जयंती की बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि उनका उत्तराखंड से गहरा लगाव है। पीएम ने कहा कार्यक्रम स्थल में आने से पहले उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिसकी पीएम ने मंच से सरहाना की। पीएम ने कहा कार्यक्रम स्थल में आने से पहले उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिसकी पीएम ने मंच से सरहाना की। पीएम ने कहा 25 सालों में उत्तराखंड की सड़कों की लंबाई दोगुनी हो गयी है। आज हवाई जहाज में आने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ़ गयी है। पीएम ने कहा 25 सालों में प्रदेश में इंजीनियरिंग कॉलेज की संख्या बढ़ी है। पीएम मोदी ने कहा उत्तराखंड के मंदिर, ध्यान करने की जगह को हम ग्लोबल सेंटर से जोड़ सकते हैं। पीएम ने कहा उत्तराखंड में 12 महीने पर्यटन की संभावना रही है। प्रदेश में अब कनेक्टिविटी सुधर रही है। पीएम ने कहा मुझे ख़ुशी है कि उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा में भी लोग बड़ी संख्या में आ रहे हैं।


