PM Modi Uttarakhand Visit: उत्तराखंड में कल रहेगा तगड़ा जाम!, पुलिस ने तैयार किया यातायात प्लान

खबर शेयर करें -

DEHRADUN FRI

राज्य स्थापना की रजत जयंती मनाने के लिए उत्तराखंड तैयार है। 9 नवबंर को देहरादून के एफआईआई (FRI) में भव्य समारोह का आयोजन हो रहा है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे (PM Modi Uttarakhand Visit) पर आ रहें है। पीएम के दौरे को लेकर पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है। पुलिस ने यातायात प्लान तैयार किया है। अगर आप भी अपने घरों से बाहर निकलने का सोच रहें हैं तो एक बार ये खबर जरूर पढ़ लें।

9 नवबंर को देहरादून पहुंचेगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवबंर को सुबह 11 बजे राजधानी देहरादून पहुंचेगे। उम्मीद की जा रही है कि उनको सुनने के लिए करीब एक लाख लोग कार्यक्रम स्थल पर जुटेंगे। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। दून में कल कई रूट डायवर्ट रहने वाले हैं। पीएम के दौरे को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो गई है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रूट प्लान भी जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में शिक्षा, प्रशासन और GST टीमें ने एक साथ शहर के बुक सैलरो में की छापेमारी, मिली कई कमियां

9 नवंबर को देहरादून में बदले रहेंगे कई मार्ग

  • यातायात प्लान 9 नवंबर को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक लागू रहेगा।
  • FRI से 100 मीटर आगे टी स्टेट पार्किंग स्थल तक शटल सेवा (हरे रंग की इलेक्ट्रिक बसें) लगाई गई है, जो कार्यक्रम खत्म होने के बाद पार्किंग तक लोगों को लेकर जाएंगी।
  • पुलिस ने यातायात प्लान के लिए क्यूआर कोड भी जारी किया है।
  • ये प्लान खासतौर पर घंटाघर से प्रेमनगर, बल्लूपुर से कमला पैलेस, सेंट ज्यूड्स चौक और प्रेमनगर से धूलकोट तक लागू रहेगा।
  • 9 नवंबर को सुबह छह बजे से रात 8 बजे तक शहर के अंदर भारी वाहनों पर रोक रहेगी।
  • रुड़की की ओर से FRI आने वाले वाहन आशारोड़ी, आईएसबीटी, शिमला बाईपास चौक, निरंजनपुर मंडी, कमला पैलेस, बल्लीवाला चौक, अनुराग चौक, शहीद विवेक गुप्ता चौक आएंगे।
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का ऑरेंज अलर्ट

प्रेमनगर से आने वाले वाहनों के लिए ये है प्लान

  • चकराता, त्यूणी, सेलाकुई, प्रेमनगर से आने वाले वाहन धूलकोट तिराहा, सुद्धोवाला चौक, प्रेमनगर चौक, पंडितवाडी चौकी, रांघडवाला तिराहा, एफआरआई बाबू गेट आएंगे।
  • रायपुर, मालदेवता, सहस्रधारा से आने वाले वाहन महाराणा प्रताप चौक, छह नंबर पुलिया, फव्वारा चौक, घंटाघर, किशननगर चौक, बल्लुपूर चौक, एफआरआई ब्रेंडिस गेट, रांघडवाला तिराहे पर आएंगे।
  • पांवटा साहिब, विकासनगर, चकराता, सहसपुर से देहरादून शहर, दिल्ली, हरिद्वार, ऋषिकेश, कुमांऊ क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहन धूलकोट तिराहा से नया गांव, बडोवाला, सेंट ज्यूड्स चौक, आईएसबीटी से जा सकेंगे।
  • सुद्धोवाला, प्रेमनगर से देहरादून शहर, दिल्ली, हरिद्वार जाने वाले वाहन प्रेमनगर चौक से दरू चौक, मेहूंवाला, शिमला बाईपास चौक, आईएसबीटी जा सकेंगे।
  • मसूरी, राजपुर रोड, ईसी रोड, घंटाघर से पांवटा साहिब, विकासनगर की ओर जाने वाले वाहन घंटाघर से दर्शनलाल चौक, प्रिंस चौक, शिमला बाईपास चौक, मेंहूवाला, नयागांव, प्रेमनगर, विकासनगर जा सकेंगे।
  • चकराता, विकासनगर, सहसपुर, आईएसबीटी, जीएमएस रोड से आने वाले वीआईपी अतिथि बल्लूपुर चौक, कौलागढ़ चौक, कौलागढ़ गेट, एफआरआई से पार्किंग स्थल आएंगे।
  • मसूरी, राजपुर क्षेत्र से आने वाले वीआईपीगेस्ट राजपुर रोड, दिलाराम चौक, हाथीबड़कला, एनेक्सी तिराहा, सीएसडी तिराहा, कैंट चौक, कौलागढ़ चौक, कौलागढ़ गेट, एफआरआई से पार्किंग स्थल आएंगे।
  • ऋषिकेश, हरिद्वार से आने वाले वीआईपीगेस्ट घंटाघर होते हुए बिंदाल चौक, किशननगर चौक, कौलागढ़ चौक, कौलागढ़ गेट, एफआरआई से पार्किंग स्थल आएंगे।
यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर- हल्द्वानी शंटिंग लाइन का निर्माण काम लगभग हुआ पूरा, काठगोदाम से जल्द वंदे भारत पकड़ेगी रफ्तार

CCTV से की जाएगी निगरानी

देहरादून पुलिस ने सभी रास्तों पर ट्रैफिक सहायता टीम नियुक्त की है। ताकि आमजनता को कोई परेशानी न हो। साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के जरिए निगरानी करेगी। जनता को यातायात प्लान बताने के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है। जगह-जगह अधिकारी तैनात कर उनके नंबर भी जारी किए गए हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999