Jolly Grant Airport से वापस लौटे पीएम मोदी- अल्मोड़ा की बाल मिठाई और ब्रह्मकमल टोपी साथ ले गए मोदी

खबर शेयर करें -

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे के बाद जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से वापस लौट गए। मोदी बद्री केदार के दर्शनों और पुननिर्माण कार्यो का जायजा लेने के लिए अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार की सुबह तड़के 6:30 पर देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे। जहाँ से वो केदारनाथ को रवाना हुए थे।

यह भी पढ़ें -  स्कूल में अचानक बेहोश हुए छठी कक्षा के छात्र की मौत,परिजनों में कोहराम

by


अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी शनिवार सुबह 8:30 केदारनाथ से वापस जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से कुछ देर बाद वो विशेष विमान से दिल्ली को रवाना हुए। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री धामी सहित कई नेताओं ने उन्हें एयरपोर्ट से विदाई दी।

सीएम धामी ने अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई और ब्रह्मकमल से सुसज्जित टोपी पीएम मोदी को अपने हाथों से भेंट की।जिसके बाद कुछ खास तरह के जूस व मिठाई भी उनके विमान में रखवाई गई। जिसके बाद मोदी एयरपोर्ट से दिल्ली को रवाना हुए।

यह भी पढ़ें -  पंतद्वीप पार्किंग मामला…की कार्रवाई सीबीआई ने तेज की, हाईकोर्ट के आदेश के बाद दर्ज किया मुकदमा


ये नेता रहे एयरपोर्ट पर मौजूद
देहरादून। देहरादून एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को विदाई देने वालों में मुख्यमंत्री धामी व राज्यपाल गुरमीत सिंह के अलावा पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, रमेश पोखरियाल निशंक, विजय बहुगुणा, अजय भट्ट, विस अध्यक्ष रितु खंडूरी, मधु चौहान, अनिता ममगाईं, कल्पना सैनी, सुनील उनियाल गामा, माला राज लक्ष्मी शाह, रेखा आर्य, खजनदास, चंदन रामदास आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  चंपावत : ग्राम प्रधान पति को उसके ही ताऊ के तीन बेटों ने ऐसा पीटा कि हो गई मौत

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999