

हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस लगातार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है, इसके बावजूद लोग यातायात नियमों का उल्लंघन कर अपने साथ दूसरों की जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं। बुधवार को भाई के नाबालिग दोस्त को स्कूटी देने पर युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। काठगोदाम पुलिस ने 15 साल के किशोर स्कूटी चलाते हुए पकड़ा। उसके साथ उसके दो दोस्त भी थे। पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया। पूछताछ में पता चला कि किशोर अपने दोस्त की बहन से स्कूटी मांगा कर लाया है। नाबालिग को स्कूटी देने वाली युक्ति को भी मुकदमे में नामजद किया गया है।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि नाबालिग के वाहन चलाने पर पाबंदी है। यदि नाबालिग वाहन चलाते हुए मिले तो वाहन मालिक पर मुकदमा दर्ज होगा। ऐसे केस में सजा के साथ ही जुर्माने का भी प्रावधान है।
