पुलिस ने कलावती चौराहे पर गोली चलाने वाले दोषियों को पकड़ा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, ब्रेकिंग!

हल्द्वानी में गुप्ता ब्रदर्स के बाद जो कुछ दिन पहले गोलीकांड कलावती चौराहे पर हुआ था इसके मुख्य आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है, और इस पर पुलिस ने इस मामले पर खुलासा करते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था जिसमें पुलिस के द्वारा बताया गया कि गौरव वानखेडे मामले में दोषी थे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन इन्हें गिरफ्तार करने में पुलिस को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा क्योंकि जब पुलिस को जनता से मदद की जरूरत थी तब जनता ने कहा जा सकता है कि उनकी बिल्कुल मदद ना के बराबर की थी कि जब जनता से पुलिस ने छानबीन की तो उस इलाके के लोगों ने बताने से साफ मना कर दिया इससे दिखा जा सकता है कि इस कांड के बाद से इलाके के सभी लोग किस प्रकार से खौफ में थे और एएसपी ने बताया कि इस फायरिंग के मामले को करने के लिए दो बंदूकों का इस्तेमाल किया गया जिन बंदूकों से छह राउंड फायर किए गए थे। जिसमें एक लाइसेंसी बंदूक थी जबकि दूसरी स्वदेशी पिस्टल थी बता दें कि लाइसेंसी बंदूक दीपू धर्मपाल के नाम पर थी जिस पर से दीपू ने चार राउंड फायर किए थे जबकि स्वदेशी बंदूक से दो फायरिंग की गई पुलिस ने बताया कि अब तक छह में से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन अरुण सुनार उर्फ नेपाली उम्र 22 साल पुत्र पूरन सुनार निवासी त्रिलोक नगर भोटिया पड़ाव यह आरोपी फरार है, बता दें कि एएसपी द्वारा जानकारी साझा की गई कि सोनू धनेरा का अपराधिक इतिहास है और इसके ऊपर आर्म्स एक्ट और गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है जबकि गौरव नेगी उर्फ अक्कू ठाकुर के ऊपर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी, एवं जानकारी मिली कि पुलिस के द्वारा एसओजी की संयुक्त टीम थाना पुलिस की टीमों का गठन किया गया जिसमें मुखबिर की सूचना पर 5 आरोपियों को पुलिस टीम के द्वारा मुक्त विश्वविद्यालय के पास गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तारी के बाद सोनू धनेला ने बताया कि गौरव वानखेड़े ने मुझे मारने वाला था इसके बाद मैंने यह बात अपने दोस्तों को घर बुलाकर बताई उसके बाद हम सबने फैसला किया कि गौरव वानखेड़े को अपने रास्ते से हटा देंगे जिसके बाद मेरे दोस्त दीपू धर्मपाल ने एक लाइसेंसी रिवाल्वर ले ली थी और एक पिस्टल मेरे दोस्त राहुल सुराड़ी के पास पहले से थी, लेकिन दीपू मेरे साथ वहां मौके पर नहीं आया उसके बाद हम सब दोस्त उसके घर जा पहुंचे और उसे फोन कर बाहर बुलाया लेकिन वह बाहर नहीं आया बल्कि बालकनी पर खड़ा होकर उनसे बात करने लगा जिसके बाद हमने वहां पर छह राउंड फायर कर दिया, जिससे ग्राउंड पर करने के दौरान उसके हाथ पर गोली आर पार हो गई। पुलिस के द्वारा बताया गया कि दीपू धर्मवालों को इस मुकदमे में गिरफ्तार कर लिया गया है और सोनू धनेला के ऊपर मुखानी में गुंडा एक्ट इस समय वर्तमान में चल रहा है।

यह भी पढ़ें -  बेटी चिल्लाती रही मम्मी-मम्मी… फोटो खींचने में मस्त कपल को बहाकर ले गया पानी का तेज बहाव

जिसके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी बता दे कि पुलिस के द्वारा इस मामले में निरीक्षक मनोज रतूड़ी प्रभारी एसओजी वo उo निo कैलाश नेगी प्रभारी कोतवाली, वo उo निo मंगल सिंह नेगी कोतवाली उप निरीक्षक प्रताप सिंह नगरकोटी चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव उप निरीक्षक कविंद्र शर्मा कोतवाली उप निरीक्षक सतीश शर्मा चौकी प्रभारी टीपी नगर हेड कॉन्स्टेबल दीपक अरोड़ा एसओजी हल्द्वानी काo 996 नाo पुoसनी तोमर कॉन्स्टेबल भानु प्रताप एसओजी और कॉन्स्टेबल चंदन नेगी एसओजी की टीम का गठन किया गया एसपी द्वारा कहा गया कि यदि इस प्रकार की कोई भी घटना आपके सामने घटित होती है तो कृपया पुलिस के इमरजेंसी नंबर 112 पर कॉल करें जिसके कॉल करने के बाद पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंचकर अपनी कार्यवाही करेगी और जिस भी व्यक्ति द्वारा पुलिस को इस प्रकार की घटना की जानकारी दी जाएगी उस व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जाएगा उसकी पहचान को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा और पुलिस ने बताया कि अरुण सुनार उर्फ नेपाली की पुलिस तलाश कर रही है जल्द इसकी गिरफ्तारी की जाएगी। पकड़े गए सोनू धनेला उर्फ महेंद्र सिंह उम्र 24 साल पुत्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम बिठौली थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल हाल निo आदर्श नगर विवेक विहार थाना मुखानी। राहुल सौराड़ी उम्र 24 साल पुत्र पितांबर सौराड़ी नि0 ग्राम गुम थाना पाटी जिला चंपावत हाल किराएदार बसंत बल्लभ कांडपाल कलावती कॉलोनी नवाबी रोड, हल्द्वानी।। गौरव नेगी उर्फ पप्पू ठाकुर उम्र19 साल पुत्र स्वर्गीय उमेश सिंह नि0 वसुंधरा कॉलोनी धान मिल बरेली रोड थाना हल्द्वानी नैनीताल। नमित तिवारी उम्र 23 साल पुत्र संजय तिवारी नि0 तिकोनिया पीडब्ल्यूडी कंपाउंड थाना हल्द्वानी। रोहित कुमार आर्य और जगुआर उम्र 23 साल पुत्र स्वर्गीय रमेश राम नि0 दमुवाढ़ूंगा कुमाऊं कॉलोनी थाना काठगोदाम। दीपू दर्म्वाल पुत्र बिहारी सिंह दर्म्वाल निवासी वसंत विहार थाना मुखानी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999