थाना बनभूलपुरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान 20 ग्राम स्मैक के साथ तीन स्मैक तस्करो को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल के आदेशानुसार जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/सेवन के विरुद्ध अभियान प्रचलित है, इसी क्रम में श्री हरवंश सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा-निर्देशन एवं थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, श्री नीरज भाकुनी के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा दि0- 28/07/22 की सायंकालीन देखरेख शान्ति व्यवस्था,वाहन चैकिग के दौरान इन्द्रानगर चैक पोस्ट के पास वनभूलपुरा से तीन स्मैक तस्करो क्रमशः 1- अजीम S/O लईक अहमद R/O इन्द्रानगर बडी मस्जिद के सामने वार्ड न0 33 थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 28 वर्ष,
2- सलमान अली उर्फ पंगू S/O नबाब अली R/O नई बस्ती आस्थाना मस्जिद के सामने वार्ड न0 25 थाना वनभूलपुरा नैनीताल उम्र -30 वर्ष,
3- मौ0 आमिर उर्फ कटोरा S/O मरहूम मौ0 हामिद R/Oमलिक का बगीचा वार्ड न0 31 मदरसे के पास थाना वनभूलपुरा नैनीताल उम्र -27 वर्ष को स्मैक की तस्करी करते हुऐ उनके *कब्जे से क्रमशः 7 gm व 7 gm व 6 gm कुल 20 gm स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
उक्त तीनो स्मैक तस्कर मो0 सा0 संख्या UA04 E-9395 पर आंवला गेट की ओर से तेज रफ्तार से आते समय इन्द्रानगर चैक पोस्ट पर वाहन चैकिग कर रहे पुलिस कर्मियो पर इनकी नजर पडते ही मो0 सा0 चालक अभि0 अजीम उपरोक्त द्वारा मो0 सा0 का ब्रेक लगाकर मो0 सा0 को वापस मोडने का प्रयास करने लगा परन्तु बारिश के कारण रोड गीली होने पर मो0 सा0 अनियन्त्रित होकर सड़क पर ही रपट गई तथा वाहन चैकिग कर रहे पुलिस कर्मियो द्वारा इन तीनो पर शक होने पर मौके पर पकड लिया गया, जिनके जामा तलाशी पर इनके कब्जे से कुल 20 ग्राम स्मैक बरामद की गयी । तीनो अभियुक्तो व मो0 सा0 को कब्जे मे लिया गया। तीनो अभियुक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा पर मु.एफ.आई.आर. न0- 232/22 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । तथा तीनो अभियुक्तो को आज समयानुसार मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा
*अभियुक्त सलमान अली उर्फ पंगू का आपराधिक इतिहास*
1- मु0.एफआईआर न0- 226/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट

यह भी पढ़ें -  आंगन से उठाकर गुलदार ने बच्चें को बनाया निवाला

पुलिस टीम में
1- श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष थाना बनभूलपुरा
2- उ0 नि0 मनोज यादव
3–कानि0 868 मुन्ना सिह
4-कानि0 496 इमदाद हुसैन
(थाना वनभूलपुरा)

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999