नाबालिक बच्ची के साथ छेड़छाड़ मामले में पुलिस ने एडीएम पद पर तैनात आरोपी को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा में नाबालिक बच्ची के साथ हुए छेड़छाड़ मामले में अभियुक्त दिल्ली सरकार में एडीएम के पद पर तैनात एवी प्रेमनाथ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपनी गिरफ्तारी के डर से एवी प्रेमनाथ अल्मोड़ा जिले के रानीखेत से हल्द्वानी होते हुए दिल्ली भागने की तैयारी में था, अल्मोड़ा पुलिस ने हल्द्वानी से गिरफ्तार किया है,

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एडीएम एवी प्रेमनाथ रानीखेत से पहले पैदल भागने में कामयाब हो गए, जिसके बाद रास्ते में टैक्सी के माध्यम से हल्द्वानी पहुंचे,

यह भी पढ़ें -  चिल्ड्रेंस डे मनाने गए बच्चों की बस पलटी, एक छात्रा समेत दो की मौत, कई के हाथ पैर टूटे

जिसके बाद वह वोल्वो बस से बैठकर दिल्ली भागने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिल गई, जिसके बाद अल्मोड़ा पुलिस ने हल्द्वानी पुलिस के साथ मिलकर ऐवी प्रेमनाथ को गिरफ्तार कर लिया है,

जिसको पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी, ऐवी प्रेमनाथ के ऊपर अल्मोड़ा में एक नाबालिक बच्ची के साथ छेड़छाड़ और शारीरिक शोषण करने का प्रयास का आरोप लगा है। पुलिस ने इस संबंध में पोक्सो एक्ट में मुकदमा भी दर्ज किया है, मुकदमा दर्ज होते ही एडीएम ऐवी प्रेमनाथ फरार होने की जुगत में था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement