देहरादून । नवविवाहिता की मौत मामले में पुलिस ने आरोपित पति सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में कुल छह आरोपित हैं। सीओ सिटी शेखर सुयाल ने बताया कि मृतक महिला का शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाया गया, मृत्यु का कारण हैंगिंग सामने आया है। महिला के पति गौरव व जेठ कपिल व राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पूछताछ में आरोपित गौरव ने बताया कि बुधवार देर रात किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था, जिसके कारण अपनी पत्नी सुनीती की पिटाई की थी। इसके बाद गुस्से में आकर सुनीती ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।बता दें कि 23 वर्षीय सुनीती की शादी दो महीने पहले ही गौरव निवासी चंद्रनगर के साथ हुई थी। सुनीती व गौरव ने कोर्ट में प्रेम विवाह किया था।
बुधवार देर रात को गौरव के भाई ने सुनीती के मायके फोन किया और कहा कि सुनीती की मौत हो गई है। सुनीती का भाई सुमित जब चंद्रनगर पहुंचा तो देखा कि घर पर कोई भी मौजूद नहीं है। सुनीती घर पर मृत पड़ी थी और उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। पूरा शरीर नीला पड़ा हुआ था व गले पर भी चोटों के निशान थे। पुलिस ने सुमित की तहरीर पर सुनीती के पति गौरव, ससुर नंदु, सास पूनम, कपिल, राहुल और शिवराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया