पुलिस ने 20 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

शराब तस्करी को लेकर पिथौरागढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे बेरीनाग पुलिस ने तस्करी कर ट्रक के माध्यम से लाई जा रही अंग्रेजी शराब की 327 पेटी शराब के साथ दन्या निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत बीस लाख रूपये आंकी जा रही है। शराब तस्करी को लेकर पिथौरागढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है बता देगी बेरीनाग पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना बेरीनाग पुलिस टीम ने सेराघाट बैरियर पर देर रात्रि लगभग एक बजे अल्मोड़ा की तरफ से आ रहे वाहन ट्रक संख्या- यूके 01 सीए -0913 को जांच के लिए रूकवाया। इस ट्रक को अल्मोड़ा के दन्या क्षेत्र के काड़ागूठ गांव निवासी 30 वर्षीय गोविन्द काण्डपाल चला रहा था। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें रखी 327 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में गोविंद को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ बेरीनाग थाने में आपदा प्रबन्धन अधिनियम की धारा- 51 बी, 188 भा.द.वि. एवं 60/72 आबकारी अधिनियम मुकदमा दर्ज किया गया है। जिस ट्रक में शराब लाई जा रही थी उसे भी सीज कर दिया गया है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस की टीम में पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सुशील जोशी, उप निरीक्षक मनोज धौनी, आरक्षी संजीव यादव, प्रमोद कुमार, संतोष डोभाल, चालक सुन्दर सिंह, होमगार्द के जवान गोधन, अशोक शामिल थे। पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु नकद पुरस्कार की घोषणा की है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण हेतु गए 9 प्रशिक्षणार्थियों ने विश्व प्रसिद्ध बिलिंग टेक ऑफ से उड़ान भरी

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999