
देहरादून पुलिस ने शनिवार को दो बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है। ये दोनों महिलाएं पटेलनगर क्षेत्र के पूजा विहार, चन्द्रबनी इलाके में अवैध रूप से रह रही थी। पुलिस ने ये कार्रवाई ऑपरेशन कालनेमि के तहत की है।
देहरादून से गिरफ्तार हुई बांग्लादेशी महिलाएं
जानकारी के मुताबिक, पुलिस, एलआईयू और एसओजी की संयुक्त टीम इलाके में चेकिंग और सत्यापन अभियान चला रही थी। इसी दौरान संदिग्ध हालात में दो महिलाएं मिली। जब उनसे पूछताछ की और दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास से बांग्लादेशी पहचान पत्र और परिवार रजिस्टर बरामद हुआ।
पश्चिम बंगाल बॉर्डर से गैरकानूनी तरीके से भारत में घुसी थी महिलाएं
पूछताछ में दोनों महिलाओं ने स्वीकार किया कि वे पश्चिम बंगाल बॉर्डर से गैरकानूनी तरीके से भारत में घुसी थी और देहरादून में रह रही थी। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं की पहचान यासमीन पुत्री मोहम्मद तोहिद मियां, निवासी सिलहट (बांग्लादेश) और राशिदा बेगम पुत्री मोहम्मद उल्ला, निवासी चटग्राम (बांग्लादेश) के रूप में हुई है।
बांग्लादेश डिपोर्ट करने की तैयारी में पुलिस
दोनों महिलाओं के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया दोनों महिलाओं को बांग्लादेश डिपोर्ट किया जाएगा। गौरतलब है कि ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस अब तक 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर डिपोर्ट कर चुकी है, जबकि 7 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा चुका है।