पुलिस ने किया भारी मात्रा शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

आदर्श आचार संहिता के चलते लगातार हो रही चेकिंग में पुलिस को भारी मात्रा में शराब पकड़ने में कामयाबी मिली है पुलिस ने एक वाहन से तीस पेटी अवैध शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार, करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा चम्पावत के दिशा निर्देश में चलाए जा रहे अभियान के तहत चम्पावत के थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत मे एसओजी व लोहाघाट पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में ढोलडूंगा बैण्ड बर्दाखान से वाहन संख्या यूके-01-ए-6168 बोलेरो को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो उस वाहन में भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। पुलिस ने मामले में शंकर सिंह बिष्ट पुत्र स्व0 मदन सिंह बिष्ट, उम्र-52 वर्ष, निवासी ग्राम डूंगरा, भनोली जिला अल्मोडा तथा हरीश राम पुत्र स्व0 प्रेम राम, उम्र-53 वर्ष, निवासी उपरोक्त को तीस पेटियों में भिन्न-भिन्न प्रकार की अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया पुलिस ने जब इसकी जांच पड़ताल की तो इसमें इसमें 156 बोतल मैकडूअल विस्की, 84 बोतल मैकडूअल रम, 480 पव्वे मैकडूअल रम न0-01 बरामद हुई ।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को लोहाघाट लाकर कोतवाली में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए वाहन को सीज कर दोनों का चालान कर दिया पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उक्त शराब आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत लोहाघाट व चम्पावत क्षेत्र में स्टोर (भण्डारण) करने हेतु लायी जा रही थी लेकिन उससे पहले ही हुआ पुलिस के हत्थे जा चढ़े।

यह भी पढ़ें -  लालकुंआ, हल्द्वानी व रामनगर में रहेगा पूण कर्फ्यू


पुलिस टीम मे अभिनय चौधरी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स, निरीक्षक जसबीर सिंह चौहान, थानाध्यक्ष लोहाघाट, गोविन्द सिंह बिष्ट, सोनू बोहरा प्रभारी एडीटीएफ
कांस्टेबल नवल किशोर एसओजी, दीपक प्रसाद, अशोक वर्मा थाना लोहाघाट आदि थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999