हल्द्वानी। अवैध नशे के नेटवर्क का खात्मा करने हेतु नैनीताल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बनभूलपुरा क्षेत्र से स्मैक की खेप के साथ 02 स्मैक तस्करो को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार का खात्मा करने के लिए जनपद नैनीताल स्तर पर चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत एसपी सिटी हल्द्वानी एवम क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सोमवार (कल) रात्रि में गश्त/चैकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन मैन गेट, हल्द्वानी थाना-वनभूलपुरा क्षेत्र से 02 स्मैक तस्करों महबूब उर्फ माकू पुत्र मुख्तयार अहमद निवी गफूर बस्ती वार्ड नं0-27,थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-26 वर्ष व सोनू सागर उर्फ कंजड पुत्र विजय कुमार निवासी गाँधीनगर वार्ड नं0-27 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 8.3 ग्राम अवैध स्मैक व 7.2 ग्राम अवैध स्मैक कुल 15.5 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा पर मुकदमा एफआईआर नंबर-396/2022 धारा-8/21 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं। अभियुक्त महबूब उर्फ माकू व सोनू सागर उर्फ कंजड नशे के केस में कई बार जेल भी जा चुके है। अभियुक्तों को आज समयानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।