पुलिस ने अफीम और स्मैक के साथ दो किए गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

उधम सिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।यहां पर दलीप सिंह कुँवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु हेतु जनपद मे चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अपराध के दिशा निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सितारंगज व प्रभारी निरीक्षक किच्छा के पर्यवेक्षक में वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश पाण्डे मय हमराही के साथ आगामी त्याहौर के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन पर चैकिंग कर रहे थे। तो मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन पर दो व्यक्ति काफी देर से संदिग्ध अवस्था मे बैठे है। इनके पास कोई संदिग्ध वस्तु है।

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार में आस्‍था की भारी भीड़, श्रद्धालुओं से खचाखच भरी हरकी पैड़ी

पुलिस वालो को देखकर बैठे व्यक्ति वहाँ से भागने लगे तो दोनो व्यक्तियों को रेलवे स्टेशन के बाहर रोहित टी स्टाल के पास पकड़ लिया। दोनों से नाम पता पूछा तो अपने अपने नाम सरफराज पुत्र वकील अहमद निवासी मोहल्ला बरगद करैली थाना सुभाषनगर जिला बरेली तथा दूसरे ने अपना नाम भूपेन्द्र पाल पुत्र यादराम निवासी मौहल्ला करगेना थाना सुभाषनगर जिला बरेली बताया। सरफराज ने अपने पास स्मैक व भूपेन्द्र पाल ने अपने पास अफीम रखी होना बताया। जिस पर विधिनुसार मौके पर क्षेत्राधिकारी सितारगंज को मौके पर पहुँचने का अनुरोध किया गया । मौके पर क्षेत्राधिकारी सितारंगज द्वारा जामा तलाशी ली गयी तो अभियुक्त सरफराज के कब्जे से 200 ग्राम स्मैक व अभियुक्त भूपेन्द्र पाल के कब्जे से 452 ग्राम अफीम बरामद हुई। जिस पर थाना हाजा पर FIR NO 352/21 U/S8/18/21/22 NDPS ACT पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें -  दिन-प्रतिदिन हो रहे-नए खुलासे…वो मुझे मार कर टुकड़े-टुकड़े कर फेंक देगा, श्रद्धा ने 2020 में ही दर्ज कराई थी शिकायत

पुलिस टीम का विवरण

श्रीमान क्षेत्राधिकारी सितारगंज- श्री ओमप्रकाश शर्मा 2. प्रभारी निरीक्षक किच्छा श्री चन्द्र मोहन सिंह 3.व.उ.नि. श्री राजेश पाण्डे 4. कानि0 650 राजभानू 5. कानि0 681 त्रिलोक पाण्डे 6. कानि0 1189 दीपक बोरा 7. कानि0 838 जगमोहन सिंह 8. कानि0 582 प्रवेश गुप्ता 9. रि०कानि0 शुभभ बजेठा 10. कानि0 813 प्रमोद जोशी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999