![](https://kurmanchaltimes.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-01-at-11.24.58-AM.jpeg)
![पुलिस ने दबोचा शातिर बाइक चोर, नशे की लत को पूरा करने के लिए करता था चोरी हरिद्वार पुलिस ने दबोचा शातिर बाइक चोर, आरोपी को थी नशे की लत](https://khabaruttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/10/wahan-chori.jpg)
हरिद्वार पुलिस ने शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी नशे की लत को पूरा करने के लिए बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी की तीन बाइक बरामद की है.
हरिद्वार पुलिस ने दबोचा शातिर बाइक चोर
हरिद्वार में वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एसएसपी हरिद्वार ने कड़े निर्देश जारी किये हैं. जिसके बाद ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक वाहन चोर को दबोचने में सफलता मिली है. पुलिस ने जतिन कश्यप को चोरी की बाइक के साथ दबोचा है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य चोरी की बाइक भी बरामद की है.
आरोपी को थी नशे की लत
आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो नशे का आदी है. अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए वो बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है. उसके बाद चोरी के वाहन को औने-पौने दामों में बेच कर नशा करता है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.