

नैनीताल: उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नैनीताल में रविवार को झील किनारे उस वक्त अफरातफरी मच गई जब उत्तर प्रदेश से आए कुछ पर्यटकों के बीच बोटिंग के दौरान आपसी कहासुनी ने उग्र रूप ले लिया। मामूली बात पर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि झील किनारे ही लात-घूंसे चलने लगे और मारपीट शुरू हो गई। दिनदहाड़े हुई इस घटना से आसपास मौजूद
Video link- https://youtu.be/iEyfR8iT2lg?si=W2Hs65oY0P9OkgkV
पर्यटकों में दहशत फैल गई और मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गई। झगड़ा कर रहे लोग एक-दूसरे पर इस कदर हमला कर रहे थे जैसे किसी पुरानी दुश्मनी को अंजाम दे रहे हों। इस दौरान एक युवक के कपड़े भी फट गए।झगड़े को शांत कराने की कोशिश महिलाओं ने भी की, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया। पुलिस ने सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। प्रशासन ने पर्यटकों से शांति बनाए रखने और अनुशासन का पालन करने की अपील की है ताकि पर्यटन स्थल की गरिमा बनी रहे।