
देहरादून पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हुआ है. जबकि दूसरे को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. साथ ही तीसरा आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. बता दें तीनों आरोपियों ने रायपुर सर्विस सेंटर में लूट की वारदात को अंजाम दिया था.पुलिस के अनुसार रानीपोखरी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार आरोपियों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. जिसके बाद आरोपी चेकिंग बैरियर पर ना रुककर जंगल की ओर भागने लगे. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. जबकि दूसरे आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.घायल को इलाज के लिए जॉलीग्रांट हॉस्पिटल लाया गया है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश से चोरी की मोटरसाइकिल और एक देसी तमंचा समेत 4 जिंदा और 2 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं. मुठभेड़ की सूचना मिलते ही उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. बता दें घायल आरोपी 11 मार्च को जन सेवा केंद्र में हुई लूट की घटना में शामिल था.
बदमाशों का विवरण
साहिल (22) पुत्र यूनुस निवासी बिजनौर
कामिल (50) पुत्र कयूम निवासी बिजनौर