पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, खनन कारोबारी पर बरसाई थी गोली

खबर शेयर करें -

पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, खनन कारोबारी पर बरसाई थी गोली

खनन कारोबारी पर बीते दिनों पहले फायर झोंकने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की बीती रात मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. जबकि अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाके मौके से फरार हो गए.

ये है मामला

बता दें 20 अक्टूबर की धाम को रुड़की नगला इमरती के पास अज्ञात बदमाशों ने थार में सवार खनन कारोबारी पर अंधाधुंध फायरिंग की थी. गनीमत रही कारोबारी ने भाग कर अपनी जान बचाई. इस बीच सड़क पर चल रहा युवक घायल हो गया. कारोबारी ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.

यह भी पढ़ें -  आज सुबह-सुबह हो गया हादसा, दो युवक नदी में डूबे

खनन कारोबारी पर बरसाई थी गोली

बीते बुधवार को थाना बहादराबाद क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने कुछ बाइक सवार युवकों को रोकने का इशारा किया तो अज्ञात युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. आरोपी की पहचान नीतीश पुत्र प्रदीप कुमार निवासी हरिद्वार के रूप में हुई है. जबकि अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाके फरार हो गए.

यह भी पढ़ें -  उपचुनाव में हार को बंशीधर भगत ने बताया छोटा झटका, कहा- छोटे-मोटे झटके लगते रहते हैं

अंधेरे का फायदा उठाके तीन बदमाश फरार

घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. एनकाउंटर के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार तीन बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम की कॉम्बिंग जारी है. बदमाश ने पूछताछ में बताया कि 20 अक्टूबर कि सुबह उसके दोस्त ने उसे एक व्यक्ति से हुए झगड़े का बदला लेने की बात कहकर बुलाया था. जिसके बाद वो उनके साथ गया था.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999