सहारनपुर के शातिर गौतस्कर से पुलिस की मुठभेड़, देहरादून में भी दिया था गौकशी को अंजाम

Ad
खबर शेयर करें -

सहारनपुर के शातिर गौतस्कर से पुलिस की मुठभेड़, देहरादून में दिया था गौकशी को अंजाम

देहरादून पुलिस की बुधवार सुबह तड़के गौतस्कर से मुठभेड़ हो गई. जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने के बाद एसएसपी अजय सिंह ने अस्पताल में पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

पुलिस से मुठभेड़ में गौतस्कर घायल

घटना सुबह बुधवार सुबह की है. पुलिस के अनुसार सहसपुर क्षेत्र में पुलिस तिमली धर्मावाला के पास चेकिंग अभियान चलाए हुए थी. इस दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार को चेकिंग प्वाइंट पर तलाशी के लिए रोका. बदमाश पकड़े जाने के डर से पुलिस को देख तिमली के जंगल की ओर भाग गया. पुलिस ने शक होने पर बदमाश का पीछा किया. इस दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया.

यह भी पढ़ें -  विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई : अमीन-अनुसेवक को किया रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

सहारनपुर का शातिर गौतस्कर है बदमाश

जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी की पहचान एहसान (22) पुत्र बुद्धु उर्फ फिल्टर निवासी सहारनपुर के रूप में हुई है. सूचना मिलने के बाद एसएसपी ने अस्पताल पहुंचकर अधिकारियों से जानकारी ली. पकड़े जाने पर आरोपी एसएसपी अजय सिंह के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा. पुलिस के अनुसार आरोपी सहारनपुर का शातिर गौतस्कर है.

यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता के ग्रामीण को खोजने जंगल में भटक रही है पीएसी की दो प्लाटून, पंतनगर पुलिस व एसओजी की टीम भी छान रही जंगल की खाक, ग्रामीण का सुराग नही

हरियाणा के कुरुक्षेत्र से भी वांटेड है बदमाश

बदमाश गौकशी और गौतस्करी के मामले में क्लेमनटाउन थाने का 15 हजार रूपए का इनामी बदमाश है, इसके साथ ही आरोपी हरियाणा के कुरुक्षेत्र से भी वांटेड बदमाश है, बता दें बीते दिनों आरोपी ने विकासनगर थाना पुरुवाला (सिरमौर, हिमाचल प्रदेश) में हुई गौकशी की घटना को भी अंजाम दिया था. बदमाश सहसपुर थाना क्षेत्र के खुशहालपुर में छिपा हुआ था.

यह भी पढ़ें -  प्रदेश के तीन जिलों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट, IMD ने की सावधानी बरतने की अपील

पुलिस लगातार गौकशी में शामिल आरोपियों की धरपकड़ कर रही है. छापेमारी के डर से बदमाश आज सुबह मौका देखकर भागने की फिराक में था. लेकिन चेकिंग के दौरान घेराबंदी कर पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में बदमाश ने रायपुर में हुई गौकशी की घटना को भी अंजाम देना स्वीकार किया है. बदमाश के पास से पुलिस ने 12 बोर का तमंचा, एक खोका कारतूस और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999