चंपावत
कोरोना काल में सामाजिक मर्यादा को दरकिनार कर महिला भी शराब के अवैध कारोबार में उतर गई तथा भारी मुनाफा कमाने के चक्कर में उसने शराब बेचना प्रारंभ कर दी अब जब उसने अवैध शराब के कारोबार में गलती की और पुलिस की नजर में जा चढ़ी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने थाना रीठासाहिब जनपद चंपावत क्षेत्र से कमला देवी पत्नी भोपाल सिंह बोहरा, निवासी साल, थाना रीठा साहिब, जनपद चंपावत के कब्जे से 192 पव्वे तथा 11 बोतल पिकनिक मार्का देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया जहां उसे विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत कर उसका चालान कर दिया।
एक और घटना में पुलिस ने बनबसा क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार से राजू बोरा पुत्र जगत सिंह बोरा, निवासी वार्ड नंबर 7, लाल इमली पड़ाव, टनकपुर को वाहन संख्या Uk 03 6339 से 55 पाउच कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया पुलिस ने इसको भी 60 आबकारी एक्ट के अंतर्गत विस्तार कर इसको चालान कर दिया । गौरतलब है कि जब से लॉकडाउन लगा है तब से अधिकांश लोग अवैध कारोबार में जुट गए हैं लेकिन पुलिस की पैनी नजर के आगे उनके यह काले कारनामे ज्यादा दिन नहीं टिक पा रहे हैं।