
रामनगर। ग्राम पटरानी में करीब एक सप्ताह पूर्व हुई महिला की संदिग्ध मौत के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मृतका की दादी की तहरीर के आधार पर उसकी हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मामला रामनगर विकासखंड के ग्राम पटरानी का है, जहां एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। 11 नवंबर को मृतका सुनीता देवी पत्नी करन सिंह, निवासी हरकिशन, थाना रेहड़, जिला बिजनौर की दादी ने तहरीर देकर अपनी पोती प्रीति की हत्या का आरोप उसके पति अक्षय कुमार पर लगाया था। तहरीर में बताया गया कि आरोपी ने प्रीति का गला दबाकर उसकी हत्या की है।
पुलिस ने आरोपी अक्षय कुमार पुत्र भुवन चन्द्र, निवासी कैलाशो रानी, चावला सूरज मेडिकल के पास, छतरी चौराहा, काशीपुर (उधमसिंह नगर) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसकी पत्नी पिछले चार महीनों से किसी अन्य व्यक्ति के साथ रह रही थी। 6 नवंबर को वह अपनी पत्नी को अपने साथ ले आया था। इसके बाद 9 नवंबर की रात वह अपनी पत्नी को ताई के घर ग्राम पटरानी ले गया, जहां गुस्से में आकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी।
घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था और मामले की तफ्तीश जारी थी। अब आरोपी की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है और पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। यह घटना घरेलू विवादों से पैदा होने वाले खतरनाक परिणामों को एक बार फिर उजागर करती है।


