लाल कुआं- दुकान से मोबाइल चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा

खबर शेयर करें -

.


लालकुआँ- लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र में बीते एक पखवाड़ा पूर्व दुकान से हुई मोबाईल चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक शातिर को चोर को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के मोबाईल फोन समेत, अन्य समान बरामद किया हैं। इधर लालकुआँ कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने बताया कि बीती 27 जुला ई को रेलवे फाटक स्थित मोबाईल की दुकान की पीछे की दीवार में लगे सेंटर को तोड़कर अज्ञात चोर ने 15 एंड्राइड मोबाईल सहित अन्य समान व दुकान में रखी नगदी को चुरा ले गए थे।

यह भी पढ़ें -  खेत में घास काट रही महिला की करंट लगने से मौत


चोरी की घटना दुकान व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई जिसमें एक युवक दुकान में चोरी करता दिखा रहा था जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मामले की रिपोर्ट दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर रही थी। पुलिस टीम ने सीसीटीवी में कैद फुटेज के आधार पर लोगों से पूछताछ की।साथ ही सीसीटीवी कैमरे के आधार पर ही चोर की धरपकड़ के लिए पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को सुभाष नगर चेकपोस्ट स्थित रेलवे क्रासिंग संतसग भवन के पास से धर दबोच लिया।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी हल्द्वानी से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड को दी तीन पुलों की सौगात वर्चुअल हुए कार्यक्रम में शामिल

आरोपी की शिनाख्त सुमित सिंह उर्फ पुत्तु सिंह निवासी दो किलोमीटर थाना लालकुआँ के रूप में हुई।पुलिस ने आरोपी को मंगलवार की देर शाम गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से पुलिस ने 5 एंड्राइड मोबाईल,एक पावर बैंक,6 मोबाइल बैटरी सहित अन्य समान बरामद किया हैं।वही पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने बताया यहा एक पेशेवर अपराधी है इसके खिलाफ लालकुआँ कोतवाली में 5 तो वही ऊधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर थाने में 2 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल जिले में 85 वर्ष से अधिक आयु के 408 और 185 दिव्यांग मतदाता ने दिए घर से वोट।

उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट भेजने की तैयारी चल रही है। इधर पुलिस टीम में मुख्य रूप से कोतवाल डी.एस.फर्त्याल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेन्द्र सिंह नेगी, उपनिरीक्षक गौरव जोशी, उपनिरीक्षक प्रेम बल्लभ जोशी, कांस्टेबल अनिल शर्मा,गुरमेज सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999