पुलिस ने महज 3 घंटे में पकड़ा शिव मंदिर से चोरी करने वाला शातिर चोर

खबर शेयर करें -

लालकुआं| कोतवाली पुलिस ने मोटाहल्दू स्थित शिव मंदिर से चोरी करने वाले शातिर चोर को महज 3 घंटे के भीतर न केवल उसे गिरफ्तार कर लिया बल्कि उसके पास से चोरी किए 1620 रुपये की नगदी बरामद हुई। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार चोर के खिलाफ केस दर्ज कर उसका चालान कर जेल भिजवा दिया हैं।


इधर लालकुआं कोतवाल डी.आर. वर्मा के मुताबिक गिरफ्तार चोर मनोज शर्मा पुत्र विजय कुमार है, वह लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड़ स्थित सिंगल फार्म बच्चीधर्मा गांव का निवासी है। उन्होंने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के मोटाहल्दू स्थित शिवजी का मंदिर है

यह भी पढ़ें -  यहां मासूम बेटे के साथ 70 फिट ऊंचे टावर पर चढ़ा पिता

जिसमें अज्ञात चोर द्वारा दानपात्र तोड़ कर चोर कर ली गई जिसके बाद मंदिर के पुजारी हरीश चंद्र लोशाली पुत्र गोपाल दत्त निवासी सिंगल फार्म हल्दूचौड़ ने रविवार को लालकुआं कोतवाली में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने की तहरीर दी जिसमें अज्ञात चोर को आरोपित करते हुए मंदिर से दानपेटिका तोड़ नगदी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
वहीं केस दर्ज कर पुलिस चोर की तलाश में जुटी गई जिसके उपरोक्त खास मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर हल्दूचौड़ पुलिस ने घेराबंदी कर अभियुक्त मनोज शर्मा को महज 3 घंटे के भीतर हल्दूचौड़ स्थित सिंगल फार्म से गिरफ्तार कर लिया। वही पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी किये 1620 रुपये नगद बरामद हुए। पूछताछ के दौरान उसके अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  प्रदेश के 10 जनपदों में होमगार्ड की महिला प्लाटून की भर्ती की मंजूरी,….इस दिन से होगी भर्ती


वहीं कोतवाल डी.आर.वर्मा ने बताया कि पकडे़ अभियुक्त पर पूर्व में भी लालकुआं कोतवाली में मुकदमे दर्ज हैं जिन मुकदमों में वह जेल भी जा चुका है। फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज उसे जेल भेज दिया है। इधर पकड़ने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी कृपाल सिंह, कांस्टेबल अनिल शर्मा और प्रदीप पिलख्वाल मौजूद थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999