चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत, पुलिस ने बनाया खास प्लान

खबर शेयर करें -




उत्तराखंड में 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा (Chardham yatra 2025) का आगाज होने जा रहा है. यात्रा को सुगम बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियों तेज कर दी है. इस साल पुलिस प्रशासन ने जाम के झाम से निपटने के लिए खास ट्रैफिक प्लान तैयार किया है.


चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल पुलिस प्रशासन ने जाम से निपटने के लिए खास ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. राजीव स्वरूप का कहना है कि चारधाम रूट को हर 10 किमी पर एक सेक्टर में बांटा हैं. इस सेक्टर की जिम्मेदारी अधिकारियों, पुलिसकर्मियों सहित लोकल थाने को दी गई है. यात्रा रूट पर जाम लगने पर यात्रियों को ऐसे बैरियर पर रोका जाएगा जहां सभी तरह की मूलभूत सुविधा मौजूद हो. ताकि यात्रियों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

यह भी पढ़ें -  गौरैया दिवस पर हल्द्वानी के पक्षी प्रेमी गुलाब सिंह नेगी ने खष्टी देवी गुरुरानी इंटर कालेज के छात्र छात्राओं को गौरैया संरक्षण के लिए जागरूक करते हुए घोंसले बांटे।स्कूली बच्चों को विलुप्त होती गौरैया को बचाने का संदेश भी दिया।

चारों धाम के कपाट कब खुलेंगे ? (When will the doors of the four Dhams open?)
चारधाम यात्रा का आगाज 30 अप्रैल से होने जा रहा है. 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के मौके पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. जबकि 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट और बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे. चारधाम यात्रा को सुगम और व्यवस्थित बनाने के लिए शासन प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है.

यह भी पढ़ें -  कम नहीं हुई बाबा रामदेव की मुश्किलें: उत्तरखंड सरकार ने पतंजलि और दिव्य फार्मेसी के 14 उत्पादों को बनाने का लाइसेंस रद्द किया

पहले एक VIP महीने दर्शन पर रोक
धामी सरकार ने चारधाम यात्रा में पहले एक महीने में वीआईपी दर्शन पर रोक लगाई है. इस संबंध में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अन्य राज्यों के मुख्य सचिवों को लेटर भेज दिया है. जिसमें कहा गया है कि पहले एक महीने में कोई भी वीआईपी दर्शन के लिए न आए. पत्र में कहा है कि अगर कोई वीआईपी श्रद्धालु पहले महीने में दर्शन के लिए आता है तो उसे आम श्रद्धालु की तरह ही दर्शन करने होंगे. पत्र में साफ़ कहा गया है कि पहले एक महीने में वीआईपी श्रद्धालुओं को कोई भी प्रोटोकॉल नहीं दिया जाएगा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999