
उत्तराखंड में 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा (Chardham yatra 2025) का आगाज होने जा रहा है. यात्रा को सुगम बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियों तेज कर दी है. इस साल पुलिस प्रशासन ने जाम के झाम से निपटने के लिए खास ट्रैफिक प्लान तैयार किया है.
चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल पुलिस प्रशासन ने जाम से निपटने के लिए खास ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. राजीव स्वरूप का कहना है कि चारधाम रूट को हर 10 किमी पर एक सेक्टर में बांटा हैं. इस सेक्टर की जिम्मेदारी अधिकारियों, पुलिसकर्मियों सहित लोकल थाने को दी गई है. यात्रा रूट पर जाम लगने पर यात्रियों को ऐसे बैरियर पर रोका जाएगा जहां सभी तरह की मूलभूत सुविधा मौजूद हो. ताकि यात्रियों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.
चारों धाम के कपाट कब खुलेंगे ? (When will the doors of the four Dhams open?)
चारधाम यात्रा का आगाज 30 अप्रैल से होने जा रहा है. 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के मौके पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. जबकि 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट और बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे. चारधाम यात्रा को सुगम और व्यवस्थित बनाने के लिए शासन प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है.
पहले एक VIP महीने दर्शन पर रोक
धामी सरकार ने चारधाम यात्रा में पहले एक महीने में वीआईपी दर्शन पर रोक लगाई है. इस संबंध में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अन्य राज्यों के मुख्य सचिवों को लेटर भेज दिया है. जिसमें कहा गया है कि पहले एक महीने में कोई भी वीआईपी दर्शन के लिए न आए. पत्र में कहा है कि अगर कोई वीआईपी श्रद्धालु पहले महीने में दर्शन के लिए आता है तो उसे आम श्रद्धालु की तरह ही दर्शन करने होंगे. पत्र में साफ़ कहा गया है कि पहले एक महीने में वीआईपी श्रद्धालुओं को कोई भी प्रोटोकॉल नहीं दिया जाएगा