ई-रिक्शा और स्कूटी सवार को चैकिंग के लिए रोका, पुलिसकर्मियों पर कर दिया रॉड से हमला

खबर शेयर करें -
ई-रिक्शा और स्कूटी सवार को चैकिंग के लिए रोका, पुलिसकर्मी पर कर दिया लोहे की रॉड से हमला

हरिद्वार में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते है रहे हैं. रानीपुर में पुलिस कर्मियों ने संदिग्धों को चेकिंग के लिए रोका तो बदमाश पुलिसकर्मियों पर लोहे की रॉड से वार कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

बदमाश ने किया पुलिसकर्मी पर रोड से हमला

बता दें 14 अक्टूबर देर रात करीब तीन बजे कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के अंतर्गत शिवालिक नगर क्षेत्र में हैड कांस्टेबल कुंदन चौहान और होमगार्ड विक्रम गस्त पर थे. इस दौरान संदिग्ध पाए जाने पर उन्होंने ई-रिक्शा और स्कूटी सवार को चैकिंग के लिए रोका. संदिग्धों से पूछताछ के दौरान एक बदमाश ने जवानों के सिर पर रोड से हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी वंदना द्वारा देर सायं बनभूलपूरा क्षेत्र के लाईन न-17, नई बस्ती, गांधीनगर, बनभूलपुरा थाना तथा मलिक के बगीचे के क्षेत्र का लिया जायजा

आरोपियों की तलाश जारी

पुलिसकर्मियों ने बहादुरी का परिचय देते हुए घायल हालत में भी बदमाशों को पकड़ने का पूरा प्रयास किया गया. लेकिन दोनों बदमाश चोरी की ई रिक्शा को मौके पर छोड़कर स्कूटी से फरार हो गए. एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने अस्पताल पहुंचकर घायल पुलिसकर्मियों का हाल-चाल जाना. एसएसपी ने कहा पुलिस की विभिन्न टीमें स्कूटी सवार दोनों संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है

यह भी पढ़ें -  सल्ट विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी महेश जीना 4700 वोटों से जीत

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999