election results : आशा नौटियाल ने जीत के बाद निकाला रोड शो, जनता का किया धन्यवाद

खबर शेयर करें -

आशा नौटियाल का रोड शो

केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने जीत दर्ज की है। आशा नौटियाल 23, 814 वोट हासिल किए हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को 5,622 वोटों से हराया है। जीत के बाद आशा नौटियाल ने केदारनाथ विधानसभा की जनता का धन्यवाद किया। इसके साथ ही उन्होंने रोड शो भी निकाला।

आशा नौटियाल ने जनता का किया धन्यवाद

केारनाथ में आशा नौटियाल 23, 814 वोट हासिल किए हैं और जीत दर्ज की है। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को 18,192 वोट मिले हैं। इसके साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन सिंह चौहान को 9,311 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी उक्रांद प्रत्याशी आशुतोष भंडारी को 1,314 वोट, पीपीआई (डी) प्रत्याशी प्रदीप रोशन को 483 वोट और निर्दलीय प्रत्याशी आरपी सिंह को 493 वोट मिले। जीत के बाद आशा नौटियाल ने पूरी केदारघाटी के लोगों को शुक्रिया अदा किया है। इसके साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी जनता का धन्यवाद किया है।

यह भी पढ़ें -  रूड़की में ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी से मचा हड़कंप, कई मेडिकल स्टोर पर लगाए गए ताले
Kedarnath

जीत के बाद अगस्त्यमुनि में निकाला रोड शो

केदारनाथ में जीत के बाद भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने अगस्त्यमुनि में रोड शो किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी और पीएम मोदी की जय के नारे लगाए। बता दें कि इस जीत के बाद भाजपा में खुशी की लहर है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999