80 साल से ऊपर वाले और दिव्यांगों मतदाताओं के लिए मतदान कराने के लिए चार फरवरी से मतदान कर्मी घर-घर पोस्टल बैलेट पेपर लेकर जाएंगे। इस दैरान 4 से 7 फरवरी तक चंपावत में तथा 4 से 6 फरवरी तक लोहाघाट में पोलिंग पार्टियां अपने अपने पोलिंग बूथों पर जाएंगी।
इसके बाद सील बंद लिफाफा लेकर अपने चुनाव कार्यालय में जमा करा देंगे।
29 सेक्टरों के लिए आज पोलिंग पार्टिया रवाना हुई।
जिसमे 36 पोलिंग पार्टियां चम्पावत से तथा 48 पोलिंग पार्टियां लोहाघाट से रवाना होनी है। एक पोलिंग पार्टी में एक मतदान अधिकारी , एक सहायक मतदान अधिकारी, एक पर्यवेक्षक एवं एक वीडियो ग्राफर तथा संबंधित पोलिंग बूथ की बूथ लेवल अफसर भी शामिल रहेंगी।
कोविड काल के बीच हो रहे विधानसभा सामान्य चुनाव 2022 में चुनाव आयोग की ओर से 80 साल से ऊपर वाले और दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान कराने का अवसर दिया गया है।
इसके लिए पोस्टल बैलेट पेपर के जरिये ये मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। चार फरवरी से छह फरवरी तक 80 साल से ऊपर वाले और दिव्यांग मतदाताओं से मतदान कराने के लिए मतदान कर्मी घर-घर पोस्टल बैलेट पेपर लेकर जाएंगे।
तीन दिन तक चलने वाले अभियान में इन मतदाताओं की ओर से पोस्टल बैलेट पेपर के जरिये मतदान कराने को लेकर वीडियो भी बनाई जाएगी। ताकि मतदान के समय पारदर्शिता बनी रहे।
जनपद के दोनों विधानसभा क्षेत्र में 80 साल से अधिक के 3443 मतदाता हैं। जिसमे 1332 पुरुष व 2111 महिला मतदाता हैं।वहीं 2409 दिव्यांग मतदाता हैं। जिसमे 54-लोहाघाट में 1399 व 55-चंपावत में 1010 दिव्यांग मतदाता हैं।
पोस्टल बैलेट के लिके पात्र कुल 5812 मतदाताओं में से 1640 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के लिए पंजीकरण करवाया है। जिसमे दोनों विधान सभाओं में 1210 मतदाता 80 वर्ष से ऊपर के है तथा 430 दिव्यांग मतदाता हैं। प्रथम चरण में अनुपस्थित मतदाताओं को द्वितीय चरण में भी पोस्टल बैलेट से मतदान का अवसर दिया जाएगा।
जिला सूचना अधिकारी, चंपावत।