80 वर्ष से अधिक बुजुर्ग व दिव्यांगों (अपसेंटी वोटर) का पोस्टल बेलेट से मतदान 02 फरवरी से 06 फरवरी तक घर-घर जाकर मतदान पार्टियों द्वारा कराया जायेगा। मतदान हेतु रविवार को स्थानीय डिग्री कालेज सभागार में 350 कार्मिकों को प्रथम मतदान प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें 55 मतदान अधिकारी, 55 मतदान सहायक, 83 माइक्रो आबर्जवर, 74 सैक्टर मजिस्ट्रेट व 80 सुरक्षा कर्मियों को प्रशिक्षण नोडल अधिकारी संजय सिंह, प्रशिक्षक दीप जोशी, डॉ0 राजीव जोशी, डॉ0 केपी काण्डपाल के द्वारा दिया गया। जनपद में कुल 1257 अपसेंटी वोटरों द्वारा पोस्टल बेलेट से मतदान किया जायेगा, जिसमें विधान सभा कपकोट में 443 व बागेश्वर में 814 अपसेंटी वोटर है, जिनकों 40 मतदान पार्टियों द्वारा बेलेट पेपर से मतदान कराया जायेगा।
मतदान कार्मिकों को संबोधित करते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि अपसेंटी वोटर जो 80 वर्ष से अधिक व दिव्यांगों को निर्वाचन आयोग द्वारा पोस्टल मतदान करने की विशेष सुविधा प्रदान की गयी है। उन्होंने कहा कि मतदान पार्टियॉ स्थानीय बीएलओ से पहले अपसेंटी मतदाता का अनिवार्य रूप से सत्यापन कराना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही मतदाता का निर्वाचक नामावली में भाग संख्या व क्रम संख्या जॉच करेंगे, जॉच के उपरांत ही पोस्टल मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि मतदान अधिकारी घोषणा पत्र सत्यापित करेंगे, जिसमें अपना पूरा नाम अवश्य लिखेंगे। उन्होंने कहा कि पूरी मतदान पार्टी एक साथ जायेंगे तथा एक ही साथ प्रवास करेंगे व किसी का भी आतिथ्य ग्रहण नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से की जायेगी मगर ध्यान रहें मत की गापनीयता बनी रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जो भी शंका हो उसका प्रशिक्षण में ही समाधान अवश्य कर लें, ताकि पोस्टल वोट कराने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, किसी प्रकार की गलती/लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिये कि मतदान पार्टियॉ प्रतिदिन पोस्टल मतदान कराकर लिफाफा सील कर सैक्टर मजिस्ट्रेट को उपलब्ध करायेंगे, सैक्टर मजिस्ट्रेट अपने आर0ओ0 को उपलब्ध करायेंगे ताकि पोस्टल बेलेट को डबल लॉक में सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने मतदान पार्टियों से समन्वय बनाते हुये सावधानी से मतदान कराने के निर्देश दिये।
उप निर्वाचन अधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल ने कार्मिकों को संबोधित करते हुये कहा कि 02 फरवरी से 05 फरवरी तक मतदान होगा तथा 06 फरवरी रिजर्व दिवस रखा गया है जिस दिन छूटे हुये पोस्टल मतदाताओं का मतदान कराया जायेगा। उन्होंने का कि मतदान प्रात: 09:00 से 05:00 बजे तक होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अपसेंटी वोटर को प्रशासन द्वारा मतदान के पूर्व दिवस एसएमएस के माध्यम से भी मतदान हेतु सूचित किया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुये कहा कि सभी मतदान पार्टियॉ आपसी समन्वयय के साथ सावधानी से मतदान कार्य संपादित कराये तथा पूरी मतदान पार्टी एक ही साथ जायेगी व साथ रहेगी। मतपत्रों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी डेट व टार्इम के साथ अनिवार्य रूप से की जायेगी। उन्होंने कहा कि मतदान पार्टियॉ जो रूट प्लान बनाया गया है उसी के अनुसार कार्य सम्पादित करना सुनिश्चित करेंगे।
पोस्टल बेलेट से मतदान 02 फरवरी से 06 फरवरी तक घर-घर जाकर इन लोगो का मतदान पार्टियों द्वारा कराया जायेगा-डीएम
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999