हाईवे पर महिला संग अश्लील हरकत, वीडियो वायरल, फिर ब्लैकमेलिंग… अब BJP नेता के केस में नया खुलासा

खबर शेयर करें -

mp bjp leader viral video

BJP Leader Manohar Dhakad Highway Video Update: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर महिला के साथ अश्लील हरकतों का वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी नेता मनोहर धाकड़(manohar dhakad highway video) पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त सुर्खियों में हैं। इसी बीच खबर आई थी कि मनोहर धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन लेकिन एक दिन बाद ही उन्हें जमानत भी मिल गई। इसी बीच इस मामले में कई खुलासे हो रहे है। जिसमें ब्लैकमेलिंग और नौकरी गंवाने जैसी कड़ियां जुड़ती जा रही हैं।

mandsor-bjp-leader-manoharlal-dhakad-sex-video mp bjp leader viral video

एक दिन बाद ही बीजेपी नेता को मिली जमानत

दरअसल 13 मई को मनोहर धाकड़ का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वे एक्सप्रेसवे के बीचोबीच एक महिला के साथ अश्लील हरकत करते नजर आए। वीडियो इतना तेजी से वायरल हुआ कि पुलिस को भी एक्शन में आना पड़ा। 23 मई को मंदसौर के भानपुरा थाने में केस दर्ज हुआ। जिसके बाद 25 मई को पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। लेकिन चूंकि केस में सिर्फ जमानती धाराएं थीं। इसलिए एक दिन बाद ही उन्हें जमानत मिल गई।

यह भी पढ़ें -  रेलवे अतिक्रमण मामला , 8 तारीख तक पहुंचेगी फोर्स , देखें पूरी तैयारी

https://x.com/CItyNewsha51683/status/1927300773118955943?t=ViJssho02YPHDLHAfjuWHg&s=19

BJP नेता की वीडियो वायरल फिर ब्लैकमेलिंग Manohar Dhakad Highway Video Update

मनोहर धाकड़ ने पुलिस को बताया कि ये वीडियो दरअसल हाईवे पर मौजूद कुछ कर्मचारियों ने ही बनाया था। जब ये क्लिप उनके पास पहुंची तो इन लोगों ने वीडियो डिलीट करने के बदले एक लाख रुपये की मांग कर दी। धाकड़ का दावा है कि उन्होंने तुरंत 20 हजार रुपये कैश में दे भी दिए। लेकिन जब बाकी के 80 हजार नहीं मिले तो कर्मचारियों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया।

यह भी पढ़ें -  पंखुड़ियां 2024 सीजन 14 की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का ऑडिशन 27 अक्टूबर को द विजडम वर्कशॉप कोचिंग सेंटर का आयोजन , संस्थापक अध्यक्ष रिंपी बिष्ट

जिन्होंने वीडियो वायरल किया उनपर कार्रवाई

इस पूरे घटनाक्रम के बाद NHAI ने तुरंत कार्रवाई की। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि एमकेसी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के तीन कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इन कर्मचारियों पर ही वीडियो बनाने और उसे वायरल करने का आरोप है। NHAI ने जांच शुरू कर दी है। अभी ये देखा जा रहा है कि कहीं इस ब्लैकमेलिंग के पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999