फेसबुक पर दोस्ती के बाद सिपाही की बेटी पर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, विरोध पर आरोपी ने दी ऐसी धमकी

खबर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक सिरफिरे युवक ने फेसबुक के जरिए धर्म परिवर्तन और उसके भाई का सिर कलम करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। बता दें कि युवक ने फेसबुक के जरिए पीएसी सिपाही की बेटी से दोस्ती कर ली। इसके बाद आरोपी य़ुवक सिपाही की बेटी से संबंध बनाने और धर्म परिवर्तन कर निकाल का दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर आरोपी युवती के भाई को सिर कलम करने की धमकी देने लगा। पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक शाहरुख उर्फ विहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  सप्ताह भर से लापता महेश का पता लगाने में नाकाम पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों किया हल्लाबोल दर्जनों महिलाओं व तमाम प्रधानों ने किया चौकी का घेराव।

आरोपी युवक ने सिपाही की बेटी को दी धमकी
बता दें कि शिकोहाबाद थाने से जुड़ा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीएसी पुलिस की 22 वर्षीय बेटी की फेसबुक के माध्यम से अमरोहा जिले के गोलडीया के रहने वाले शाहरुख से हो गई। बातचीत बढ़ने के दौरान शाहरुख युवती से मिलने के लिए शिकोहाबाद आया था। जिसके बाद वह उसे बहला-फुसला कर अमरोहा लेकर चला गया। अमरोहा पहुंचने के बाद आरोपी युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर वह सिपाही की बेटी की गंदी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा। आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि वह उसकी शादी भी नहीं होने देगा।

यह भी पढ़ें -  किसी ने किया दिल खोलकर खर्च तो इस प्रत्याशी ने मात्र 15,664 रुपये खर्च करके लड़ा चुनाव

पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने का कर रही प्रयास
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि शाहरुख उर्फ विहान ने इंस्टाग्राम पर तीन-चार फर्जी आई़डी बना ली हैं। इन फर्जी आईडी पर आरोपी ने युवती की फोटो अपलोड कर दी हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी की इस हरकत से पीड़िता मानसिक रूप से काफी परेशान हो गई है। पीड़त परिवार का कहना है कि आरोपी द्वारा सिर कलम किए जाने की धमकी देने के बाद से पूरा परिवार दहशत में है। सीओ शिकोहाबाद कमलेश सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999