बिजली कटौती ने एटीएम कार्ड धारक को किया परेशान

खबर शेयर करें -


एटीएम से ₹6000 निकालने गए थे कार्ड धारक
तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अचानक चली गए लाइट नहीं निकला पैसा


यहां एटीएम कार्ड धारक को विद्युत कटौती का खामियाजा भुगतना पड़ा परेशानी इस कदर की 6 दिन से एटीएम कार्ड धारक अब संबंधित बैंक के चक्कर पर चक्कर काट रहा है दरअसल हुआ यह कि जवाहर नगर गोल गेट निवासी विजय उप्रेती यहां कोतवाली के समीप एटीएम में गए जहां उन्होंने अपना एटीएम कार्ड लगाकर एवं अन्य प्रक्रिया पूरी कर ₹6000 विड्रॉल करने चाहे लेकिन दुर्भाग्यवश तमाम प्रक्रिया तो पूरी हो गई लेकिन ₹6000 अचानक बिजली चले जाने से रुपया बाहर नहीं आया जबकि ₹6000 निकाले जाने का मैसेज जरूर उनके पास आ गया इस पर उन्होंने एटीएम के गार्ड से कहा तो दोनों वहीं पर 5:30 से 7:00 तक बैठे रहे

यह भी पढ़ें -  कमर में अवैध तमंचा का लोगों पर रोक दिखाना युवक को पड़ा भारी

इस दौरान किसी को भी आने नहीं दिया वैसे भी लाइट नहीं थी दोनों इस उम्मीद पर थे कि मशीन द्वारा पैसा आ जाएगा क्योंकि मैसेज में पैसा विड्रोल होने का जिक्र है बाद में एटीएम के गार्ड द्वारा कहा गया कि वे अब एटीएम बंद कर घर जा रहे हैं लिहाजा अब कल सुबह आना सुबह 6:00 बजे एटीएम खुलेगा इस पर भुक्तभोगी सुबह तड़के 6:00 बजे संबंधित एटीएम के सामने पहुंच गए गार्ड निर्धारित समय से 1 घंटा विलंब यानी कि 7:00 बजे पहुंचे तो देखा कि अंदर पैसा नहीं निकला था इस पर एटीएम कार्ड धारक ने संबंधित बैंक की शाखा नैनीताल बैंक पंतनगर में कंप्लेंट करने की सोची लेकिन शनिवार होने की वजह से बैंक बंद था अगले दिन रविवार का अवकाश उसके बाद जब उन्होंने पंतनगर शाखा में जाकर स्टेटमेंट दिखाया जिसमें ₹6000 निकले जाने का जिक्र था तब उन्हें पासबुक लाने को कहा गया वह फिर घर से पासबुक लेकर बैंक पहुंचे फिर उसके बाद उनसे एक प्रार्थना पत्र लिखने को कहा गया प्रार्थना पत्र लिख चुके हैं लेकिन अभी तक उनका पैसा नहीं आया है हालांकि बैंक के अधिकारियों का कहना है कि एक-दो दिन बाद उनके खाते में पैसे आ जाएंगे बहरहाल जो भी हो विद्युत कटौती ने एटीएम कार्ड धारक को बेहद मुसीबत में डाल दिया इधर सूचना मिली है कि कल भी ऐसा ही वाकया हो गया अचानक लाइट जाने से एटीएम कार्ड धारक को भी ऐसे ही परेशानी का सामना करना पड़ा है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999