उत्तराखंड में दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों पर प्रवेश शुल्क के बजाय ग्रीन सेस लगाने की तैयारी की जा रही है। सरकार इसके लिए एक सिस्टम तैयार कर रही है ठीक जिस प्रकार फास्ट टैग काम करता है। उसी की तर्ज पर वाहनों से ग्रीन टैक्स कट जाएगा । इसके अलावा राज्य में रोडवेज और प्राइवेट ऑपरेटरों की बसों का किराया कम करने की भी संभावनाएं तलाशी जा रही है।
इस बात की जानकारी परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने दी। राजधानी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रीन शेष केवल बाहर से आने वाले वाहनों से ही लिया जाएगा। उत्तराखंड के वाहन इससे मुक्त रहेंगे। दरअसल अब तक राज्य में प्रवेश शुल्क की व्यवस्था लागू है। पर केंद्र ने सभी राज्यों को इस टैक्स को बंद करने के निर्देश दिए थे लिहाजा पिछले कुछ समय से परिवहन विभाग ग्रीन सेस का सॉफ्टवेयर तैयार करने में जुटा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह टेक्स 30 से ₹60 तक हो सकता है।